प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, औरैया। आय के स्त्रोत बढ़ाने में जुटी नगर पालिका शहर में दो बिजनेस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराने जा रही है। बिजनेस कॉम्प्लेक्स एक ऐसा व्यावसायिक स्थान होगा, जहां कई छोटे-बड़े व्यवसाय, दुकानें, ऑफिस व सेवाएं एक ही जगह पर होंगी।
जैसे मॉल या शॉपिंग सेंटर। जहां ग्राहकों को एक ही छत के नीचे खरीदारी, खाने-पीने व अन्य सुविधाएं मिलती हैं। एक कॉम्प्लेक्स सत्तेश्वर मोहल्ला तो दूसरा औरैया-दिबियापुर मार्ग स्थित कखावतू कॉलोनी के समीप बनेगा। करीब चार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
नगर पालिका परिषद में 25 वार्ड हैं। सवा लाख से ज्यादा आबादी पालिका क्षेत्र में निवास करती है। नगर पालिका लोगों को सफाई, पानी जैसी बुनियादी सहूलियतें देती है। इसके बदले में उनसे सालाना गृह व जलकर वसूलती है। नगर पालिका आय के स्त्रोतों को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास में लगी है।
इसके पीछे की वजह अक्सर बोर्ड बैठकों में प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद रुपये न होने का रोना है। घाटे का बजट कहीं न कहीं पेश होता है। दूसरी ओर शासन स्तर से लगातार अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। आय में वृद्धि न होने से कर्मचारियों के वेतन का संकट खड़ा हो जाता है।
इसे देखते हुए नगर पालिका परिषद ने तालाब किनारे या अपनी खाली पड़ी जगह को प्रयोग में लेना शुरू किया है। रोडवेज बस स्टेशन रोड किनारे, सत्तेश्वर मुहल्ला स्थित तालाब, निझाई चौकी के पास दुकानों को बनवा रही।
शहर में दो बिजनेस कॉम्प्लेक्स के निर्माण का खाका भी तैयार है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि पालिका के आय स्रोतों को बढ़ाने के लिए यह सारे कार्य करा रही है। शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। बजट मिलना बाकी है। |
|