LHC0088 • Yesterday 11:26 • views 334
सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई। बीमा गिरोह के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई प्रशासनिक अड़चनों के कारण एक दिन टलने के बाद अब आज पूरी की जाएगी। मंगलवार को प्रस्तावित कार्रवाई वाराणसी और नोएडा दोनों जगह पत्राचार में विलंब और पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध न हो पाने के कारण आगे नहीं बढ़ सकी थी, लेकिन अब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
पत्राचार आज होगा पूरा, पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित, प्रशासन और पुलिस टीमें तैनात
जानकारी के अनुसार संभल डीएम का पत्र वाराणसी डीएम को औपचारिक रूप से प्राप्त हो जाएगा और संबंधित पुलिस टीम को वहीं रुकने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके थे, जिसके बाद आज वाराणसी में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उधर नोएडा में भी बीमा गिरोह से जुड़े सचिन शर्मा और उसके भाई गौरव शर्मा की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए राजस्व विभाग गुन्नौर की टीम और बहजोई कोतवाली के उप निरीक्षक आकाश कुमार पहले से मौजूद हैं और संबंधित थाने से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कर ली गई है।
मंगलवार को कार्रवाई टालनी पड़ी थी
मंगलवार को शाम करीब चार बजे तक इंतजार के बाद कार्रवाई टालनी पड़ी थी, लेकिन अब दोनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाई के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तैयार हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने बताया कि पत्राचार और पुलिस बल से जुड़ी सभी बाधाएं दूर की जा रही हैं और आज नियमानुसार कुर्की की कार्रवाई कराई जाएगी। |
|