upsc cse 2026 notification postponed
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईएएस व आईएफएस एग्जाम की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2026 एवं भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS) के लिए नोटिफिकेशन आज जारी किया जाना था जिसे पोस्टपोंड कर दिया गया है। यह जानकारी यूपीएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई है।
नोटिफिकेशन में दी गई यह डिटेल
यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि “सिविल सेवा परीक्षा 2026 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2026 की अधिसूचना, जो 14 जनवरी 2026 को जारी होने वाली थी, प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है और इसकी अधिसूचना उचित समय पर जारी की जाएगी।”
सीएसई एग्जाम के लिए पात्रता
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है वे। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग को नियमनुसार छूट दी जाएगी।
यूपीएससी आईएफएस एग्जाम के लिए पात्रता
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का एनिमल हसबैंड्री एवं वेटरिनरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टैटिक्स एंड जूलॉजी, एग्रीकल्चर या अन्य निर्धारित विषयों में स्नातक पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम पोर्टल upsconline.nic.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा। यूपीएससी की ओर से एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 100 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- RSSB Recruitment 2026: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के बंपर पदों पर आवेदन स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस फीस सहित पूरी डिटेल करें चेक |