कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं। जागरण
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। देर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या में कमी आई है, लेकिन अभी भी कई ट्रेनें घंटों देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। बुधवार को दिल्ली आने वाली 20 से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
मंगलवार दोपहर पौने एक बजे आने वाली दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस 20.35 घंटे के विलंब से सुबह सवा नौ बजे पहुंची। इस कारण मंगलवार अपराह्न 3.10 बजे चलने वाली दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस बुधवार सुबह 10 बजे रवाना होगी। कई अन्य ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है।
कई लोकल ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू दो घंटे, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एमईएमयू डेढ़ घंटे, पानीपत-गाजियाबाद ईएमयू, पानीपत-पुरानी दिल्ली ईएमयू, पानीपत-नई दिल्ली महिला विशेष ईएमयू, हाथरस किला-पुरानी दिल्ली एमईएमयू व जाखल-पुरानी दिल्ली पैसेंजर एक घंटे, कुरुक्षेत्र-पुरानी दिल्ली ईएमयू पौन घंटे, शामली-पुरानी दिल्ली, मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू सहित कई अन्य ट्रेनें भी लगभग आधे घंटे के विलंब से चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4°C, इन फसलों पर मंडराया खतरा; किसानों को सताने लगा भारी नुकसान का डर
दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनें
ट्रेन (स्टेशन से गंतव्य) ट्रेन नाम विलंब
आनंद विहार टर्मिनल - दरभंगा
अमृत भारत एक्सप्रेस
18.50 घंटे
नई दिल्ली - लोहिया खास
सरबत दा भला एक्सप्रेस
सवा तीन घंटे
नई दिल्ली - दरभंगा
हमसफर विशेष
पौने दो घंटे
नई दिल्ली - राजगीर
श्रमजीवी एक्सप्रेस
एक घंटा
पुरानी दिल्ली - जैसलमेर
रुणिचा एक्सप्रेस
डेढ़ घंटे
हजरत निजामुद्दीन - दुर्ग
हमसफर एक्सप्रेस
एक घंटा
|