14 जनवरी, बुधवार को चांदी (Silver Price Hike) ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसमें 12 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी का भाव (Silver Price Today) 2,80,000 के पार हो चुका है। वही सोने (Gold Price Today) में भी बढ़ोतरी है, हालांकि ये चांदी जितनी नही है।
Silver Price Today: कितनी हुई चांदी की कीमत?
सुबह 10 बजे के आसपास 1 किलो चांदी की कीमत 2,87,515 रुपये दर्ज किया गया है। इसमें 12,328 रुपये प्रति किलो की तेजी है। चांदी ने अब तक 2,80,555 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 2,87,990 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Gold Price Today: कितना हुआ सोने का दाम?
सुबह 10 बजे के आसपास सोने में 796 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है। इस समय 10 ग्राम सोने का भाव 1,43,037 रुपये चल रहा है। सोने ने अब तक 1,40,501 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 1,43,096 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
(ये स्टोरी अपडेट हो रही है) |