Weather Update: कोहरा।
जासं, शाहजहांपुर : Weather Update: मौसम का मिजाज फिर से बदल गया। बुधवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। जिस कारण दृश्यता घटकर 20 मीटर से भी कम रह गई है। बादल छाए हुए हैं, जिस कारण गलन भी बढ़ी हुई है। पिछले चार दिनों से चटख धूप निकल रही थी, जिस कारण अधिकतम तापमान में सात से आठ डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई थी। हालांकि न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस से कम था।
मौसम ने मारी पलटी, छाया घना कोहरा
बुधवार को बादल व कोहरे के कारण यह बढ़कर छह से ऊपर हो गया। गन्ना शोध परिषद के मौसम अनुभाग के विज्ञानी डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पछुआ हवा चलने के कारण कोहरे का प्रभाव है। उन्होंने बताया कि हवा का वेग अधिक है। ऐसे में दोपहर में बादल छंट सकते हैं, जिससे आसमान साफ हो सकता है। |