LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 944
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। जिले में सर्दी व कोहरे का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है, उस पर शीतलहर की भयंकर मार के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण ठंड हाड़ कंपकपाने में कसर नहीं छोड़ रही है तथा कोहरा रात के साथ दिन में भी मुसीबत बना है।
मौसम विभाग सर्दी, कोहरे व शीतलहर जारी रहने की संभावना जता रहा है। विगत करीब 22 दिनों की तरह ही मंगलवार की सुबह भी घने कोहरे की मार के बीच हुई। दोपहर 11 बजे के करीब बर्फीली हवाओं ने तेजी पकड़ी तथा धूप की चमक दिखाई दी। इसके बावजूद कोहरा पूरा दिन जिले को अपनी आगोश में लिए रहा तथा धूप भी सर्दी से राहत नहीं दिला पाई।
शाम होने से पूर्व ही शीतलहर ने फिर जोर पकड़ा तथा सर्दी को चरम पर पहुंचा दिया जिसके चलते लोग दिन रात मोटे गर्म कपड़ों में लिपटने को मजबूर होकर रह गए है। उधर रात का न्यूनतम तापमान दो दिन से 3.5 डिग्री सेल्सियस पर अटका रहने के कारण रातें बेहद ठंडी हो रही है, बूंद के रूप में टपक रहा कोहरा मौसम को सर्द करने में कसर नहीं छोड़ रहा है।
दिन के तापमान में गत दिवस की अपेक्षा 2.0 डिग्री सेल्सियस की चढ़त दर्ज की गई तथा अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। राजकीय मौसम वेधशाला प्रभारी अमीर आलम का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी व शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है। ऐसे में सर्दी, कोहरे व शीतलहर की मार जारी रहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बिगड़ा जीवन का ढर्रा, यातायात प्रभावित
सर्दी की भीषण मार के बीच लोगों के जीवन का ढर्रा बिगड़कर रह गया है, सुबह देर तक बिस्तरों में सिमटना तथा दिन भर गर्म कपड़ों में लिपटकर जरूरी होने पर ही निकलना और रात्रि में जल्द घर पहुंचना नियम सा बनकर रह गया है। हालात यह है कि साप्ताहिक बंदी के दिन लगने वाले मंगलबाजार में भी ग्राहकों की संख्या खासी कम रही है।
जनसुनवाई तक में फरियादियों की संख्या नहीं के बराबर रही है। रेल व सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित चल रहा है। मंगलवार को भी लखनऊ, मुंबई, जम्मू व अमृतसर मार्ग की आठ ट्रेनें दो से छह घंटे देरी से चलने के कारण बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर परेशान भटकने को मजबूर रहे।
यह भी पढ़ें- UP Weather Today: 15 जिलों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का यलो अलर्ट, इस दिन होगी झमाझम बारिश! |
|