राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाज कल्याण विभाग ने छात्राओं के समावेशी विकास, डिजिटल साक्षरता और तकनीकी सशक्तिकरण को नई दिशा देने के लिए मदद फाउंडेशन के साथ समझौता (एमओयू) किया है। इसके तहत भागीदारी भवन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर और महाराजगंज के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्यों को 40 टैबलेट दिए गए।
असीम अरुण ने बताया कि डिजिटल शिक्षा आज समय की जरूरत है। सरकार स्मार्ट क्लास, ई-कंटेंट, टैबलेट व डिजिटल उपकरण कौशल व करियर उन्मुख प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं को नई तकनीक से जोड़ने का अभियान चला रही है। लक्ष्य यह है कि बालिकाएं केवल शिक्षित ही नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से दक्ष और आत्मनिर्भर नागरिक बन सकें। तकनीकी संसाधनों के माध्यम से छात्राओं को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, बल्कि वे आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनेंगी।
उन्होंने बताया कि दोनों विद्यालय को 20–20 टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। संबंधित विद्यालयों की छात्राओं के पढ़ाई के लिए यह टैबलेट दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अन्य विद्यालयों को भी टैबलेट दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह पहल बालिकाओं के सशक्तिकरण, सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और डिजिटल इंडिया की भावना के अनुरूप है।
मदद फाउंडेशन के फाउंडर राजेश मणि ने इस सहयोग को सामाजिक उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में एक सार्थक प्रयास बताया। कार्यक्रम में निदेशक संजीव सिंह, उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह, जे. राम भी मौजूद थे। |