आशुतोष मिश्र, कानपुर। कानपुर शहर में श्रमिक हास्टल और प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र में श्रमिकों को कई तरह के प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे। प्रशिक्षण लेने तक उन्हें हास्टल में आसरा मिलेगा। श्रमिक हास्टल के लिए बेनाझाबर में दो एकड़ और विष्णुपुरी में प्रशिक्षण केंद्र के लिए एक एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। श्रमिक हास्टल में दो सौ श्रमिक रह सकेंगे।
प्रमुख सचिव ने जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है। इसका प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था का चयन करने के लिए भी कहा गया है। शहर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण केंद्र और हास्टल बनेगा। यहां पर प्रदेश के सभी जिलों के श्रमिकों को जरूरत के मुताबिक प्रशिक्षण दिया जाएगा और उस दौरान उनके रहने की व्यवस्था भी रहेगी।
प्रमुख सचिव श्रम डा. एमके शन्मुगा सुन्दरम ने श्रम विभाग के अफसरों से शहर में प्रशिक्षण केंद्र और श्रमिक हास्टल खोलने के लिए कहा था। इसके बाद श्रम विभाग आइआइटी की तरह श्रमिकों को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है। इजराइल और कोरिया भेजे जाने वाले श्रमिकों को राज मिस्त्री, टाइल्स मिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन और अन्य काम तरह के प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें वहां की भाषा का कोर्स भी कराया जाएगा।
इसी तरह अन्य श्रमिकों को भी उनके काम में कौशल विकसित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी यह तय नहीं हुआ कि और किस तरह के श्रमिकों को प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण लेने वाले श्रमिकों को हास्टल में रखा जाएगा। इसके लिए हास्टल भी बनाया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र और हास्टल की क्षमता 200-200 श्रमिकों की होगी। प्रमुख सचिव श्रम ने श्रम विभाग से प्रशिक्षण केंद्र और हास्टल के लिए जमीन चिह्नत करने के लिए कहा था। इस पर बेनाझाबर में इदगाह में श्रमिक हितकारी केंद्र के पास दो एकड़ और एचबीटीयू परिसर में एक एकड़ जमीन चिह्नित की गई है।
एचबीटीयू परिसर स्थित जमीन पर अभी पांच ब्लाक बने हैं। एचबीटीयू से जांच कराई गई थी कि इन मरम्मत करते हुए प्रशिक्षण केंद्र या हास्टल बनाया जा सकता है या नहीं। एचबीटीयू ने रिपोर्ट दी है कि निर्माण गिराने के बाद ही नया भवन बनाना ठीक होगा। प्रमुख सचिव श्रम डा. एमके शन्मुगा सुन्दरम का कहना है कि श्रम विभाग से प्रशिक्षण केंद्र और श्रमिक हास्टल का प्रस्ताव तैयार कराने और कार्यदायी संस्था का चयन करने के लिए कहा है। चिह्नत की गई जमीन का निरीक्षण भी उन्होंने कर लिया है। जल्द प्रस्ताव होगा।
यह भी पढ़ें- New Kanpur City Project: पहले चरण हो रहे ये काम, मार्च में लॉन्च कर दी जाएगी योजना
यह भी पढ़ें- CSJMU Kanpur में 2026-27 प्रवेश की तैयारी शुरू, नए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की बड़ी पहल, मिलेगा ये लाभ
यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में मामूली विवाद में किसान की हत्या, दंपती सहित छह गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- HBTU Kanpur में हंगामा, हास्टल में कर्मी पैरों से साफ कर रहा था आलू, Video Viral होने पर बवाल, छात्रों का क्लास बहिष्कार |
|