धनबाद होकर हावड़ा से आनंद विहार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का होगा परिचालन। (प्रतीकात्मक फोटो)
तापस बनर्जी, जागरण, धनबाद। Howrah-Anand Vihar Amrit Bharat Express: हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही 22 जनवरी से इस ट्रेन की साप्ताहिक सेवा भी शुरू हो जाएगी।
हावड़ा से 22 तथा आनंद विहार से 24 जनवरी से साप्ताहिक परिचालन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को पूर्व रेलवे ने साप्ताहिक सेवा से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी। 20 कोच के साथ चलने वाली ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग भी जल्द शुरू हो जाएगी। हावड़ा से गुरुवार और आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
टाइम टेबल: 13065 हावड़ा- आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से रात 11:10 पर खुलेगी। अगले दिन सुबह 4:00- 4:05 तक धनबाद, 4:30- 4:32 तक गोमो, 4:55- 4:57 तक पारसनाथ, 5:55-5:57 तक कोडरमा तथा देर रात 2:50 पर आनंद विहार पहुंचेगी।
- 13066 आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से सुबह 5:15 पर खुलेगी। अगले दिन सुबह 3:07 से 3:प9 तक कोडरमा, 4:04- 4:06 तक पारसनाथ, 4:25 से 4:27 तक गोमो, 5:00-5:05 धनबाद तथा दिन में 10:50 पर हावड़ा पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर ठहराव: हावड़ा से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन का ठहराव बैंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन,सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ व गाजियाबाद में होगा।
#VandeBharatSleeper pic.twitter.com/4LoGNCKrx2— Eastern Railway (@EasternRailway) January 12, 2026
Advanced onboard safety with CCTV surveillance, smart fire detection, emergency push buttons and fire extinguishers defines the Vande Bharat Sleeper experience.#VandeBharatSleeper pic.twitter.com/BzNojXC0qe— Eastern Railway (@EasternRailway) January 13, 2026 |