search

Makar Sankranti 2026 Wishes: मकर संक्रांति के विशेष अवसर पर अपनों को भेजें प्यार भरे शुभकामना संदेश

deltin33 1 hour(s) ago views 351
  

Makar Sankranti 2026 Wishes in hindi (AI Generated Image)



धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी बुधवार, 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जा रही है। इस दिन पर गंगा में स्नान करने से साधक को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और पापों से भी मुक्ति मिलती है। मकर संक्रांति पर ही खरमास का भी समापन होता है, जिससे शुभ व मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं।

आप इस खास मौके पर अपने दोस्तों व दिल के करीब लोगों को यह खूबसूरत संदेश (heartfelt Sankranti messages) भेजकर उनके लिए इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं (Makar Sankranti 2026 wishes)

1. तिल-गुड़ का लड्डू खाओ
अपनी वाणी में भी वही मिठास लाओ।
मकर संक्रांति के इस महापर्व की तुम्हें हार्दिक शुभकामना

  

2. तिलकुट की खुश्बू
दही-चूड़ा की बहार
शुभ हो आपके लिए मकर संक्रांति का त्योहार
मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं  

3. मकर संक्रांति का दिन तुम्हारे जीवन में नई उमंग और जोश लाए।
इस मकर संक्रांति तुम्हारी मेहनत रंग लाएं।
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना

4. मुंगफली की खुशबू
और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्यौहार!

  

5. सूरज की तरह चमकता रहे आपका जीवन,
मकर संक्रांति लाए खुशियों का संगम
आपको व आपके परिवार को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं  

6. सूर्य देव आपके जीवन से आलस्य और अंधकार दूर करें
आपको व आपको परिवार को तेज व ऊर्जा प्रदान करें
मकर संक्रांति की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई

7. सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा जो बस खुशियों से भरा होगा
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

  

8. मकर संक्रांति की धूप
आपके जीवन में नई रोशनी लेकर आए
और सफलता के द्वार खोले
मकर संक्रांति (festival greetings) की हार्दिक शुभकामनाएं  

9. गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब
सभी को मिले भगवान सूर्य का आशीर्वाद
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

10. मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल
आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति
मुबारक हो आप सभी को मकर संक्रांति
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें - खिचड़ी के दिन कर लें ये एक छोटा-सा दान, चमक जाएगी आपकी सोई हुई किस्मत; पूजा-पाठ से खुलेगा सौभाग्य

यह भी पढ़ें - नए साल में बदलने जा रही है ग्रहों की चाल, राश‍ि अनुसार करें मकर संक्रांत‍ि पर दान, म‍िलेगा पुण्‍य
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461260

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com