search

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मोहम्मद मोकीम का शक्ति प्रदर्शन, नई पार्टी बनाने के संकेत

cy520520 15 hour(s) ago views 1010
  

पूर्व विधायक मोहम्मद मोकीम (फाइल फोटो)



जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कटक के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मोक़ीम ने युवाओं की बड़ी जुटान कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस आयोजन को ओडिशा में प्रस्तावित नई राजनीतिक पार्टी के औपचारिक गठन से पहले की राजनीतिक तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संगठित कर आगामी राजनीतिक पहल के लिए माहौल बनाना बताया गया। कार्यक्रम को राजनीतिक धार देने के लिए बारबाटी–कटक से कांग्रेस विधायक एवं मोक़ीम की पुत्री सोफिया फ़िरदौस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। वहीं, एआईएसएफ की प्रदेश अध्यक्ष संगमित्रा जेना की मौजूदगी ने युवा और छात्र संगठनों की व्यापक भागीदारी को रेखांकित किया।

मीडिया से बातचीत में मोहम्मद मोक़ीम ने कहा कि ओडिशा के समग्र विकास के लिए युवाओं की सक्रिय और निर्णायक भूमिका जरूरी है। उन्होंने घोषणा की कि उनकी नई राजनीतिक पार्टी का औपचारिक गठन इसी वर्ष मार्च में किया जाएगा। मोक़ीम ने कहा कि बदलती राजनीतिक परिस्थितियों और युवाओं की बढ़ती आकांक्षाओं के चलते राज्य के भविष्य के लिए एक नए मंच की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

मोक़ीम ने फ़ाउंडेशन के मंच से उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा के विभिन्न जिलों, खासकर तटीय इलाकों से आए युवा नेताओं, संगठकों और युवाओं के लिए यह सही समय है। अब राज्य में एक नई क्रांति की जरूरत है।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ‘मो ओडिशा, मो दायित्व। फेरिबा गौरव। अउ एका बिप्लबरा आवश्यकता’ टैगलाइन के साथ की गई है।

मोक़ीम ने कहा कि ओडिशा का गठन भाषा के आधार पर हुआ था, जिसके लिए मधुसूदन दास और गोपबंधु दास जैसे महान नेताओं ने ऐतिहासिक योगदान दिया।उन्होंने कहा कि भाषा के आधार पर बना ओडिशा राज्य वर्ष 2036 में अपने गठन के 100 वर्ष पूरे करेगा। “आज जरूरत है ऐसे प्रयासों और जनआंदोलन की, जो ओडिशा को देश का नंबर वन राज्य बना सके।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147755

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com