LHC0088 • 14 hour(s) ago • views 919
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। एसआइटी ने कफ सीरप मामले के आरोपित शुभम जायसवाल और आकाश की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
सीबीआइ ने इस सिलसिले में एसआइटी की सिफारिश के बाद मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल और आकाश पाठक की गिरफ्तारी के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी कर दिया है। दोनों आरोपितों के दुबई में होने की सूचना है।
कफ सीरप मामले की जांच तेज करने के लिए सरकार ने हाल ही में आइजी एलआर कुमार की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन किया है। एसआइटी ने अभी तक की जांच का अध्ययन करने के बाद नए सिरे से पूरे मामले की जांच शुरू की है।
कफ सीरप सिंडिकेट की सारी कड़ियां जोड़ने के लिए शुभम जायसवाल की गिरफ्तारी जरूरी है। अभी तक गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के बाद शुभम जायसवाल का नाम मुख्य आरोपित के रूप में सामने आया है।
इस मामले में लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी और सोनभद्र सहित विभिन्न जिलों में दर्ज एफआइआर के आधार पर ईडी भी जांच कर रहा है। फिलहाल एसआइटी की कोशिश है कि दुबई में छिपे दोनों आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। |
|