search

पटनावासियों के लिए नया रास्ता खुला! जेपी गंगा पथ से अशोक राजपथ जुड़ा, शिफ्ट किए जा रहे ट्रांसफार्मर-पोल

cy520520 1 hour(s) ago views 923
  



अहमद रजा हाशमी, पटना सिटी। गंगा किनारे दीघा से दीदारगंज तक बना लगभग 20.5 किलोमीटर लंबा जेपी गंगा पथ कंगन घाट के बाद अब पटना सिटी घाट से जुड़ गया है। यहां पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। अशोक राजपथ के जाम में फंसे बिना लोगों का पटना की ओर से पटना सिटी पहुंचना बेहद आसान हो गया है। पटना घाट में बने एप्रोच पथ का आधा किलोमीटर से अधिक दूरी तक पक्का निर्माण हो चुका है।

मारूफगंज को जोड़ने वाले मार्ग के समीप सड़क के बीच एक बड़ा गोलंबर बनाया गया है। गोलंबर से लेकर अशोक राजपथ तक की सड़क का निर्माण कार्य जारी है। गोलंबर के आगे दक्षिण की ओर अशोक राजपथ के ऊपर से एक नये आरओबी का निर्माण किया जा रहा है जो सीधे पटना साहिब रेलवे स्टेशन से जुड़ जाएगा। रेल यात्रियों के लिए यह नया मार्ग बेहद कारगर होगा।

जेपी गंगा पथ के रास्ते पटना सिटी घाट उतर कर अशोक राजपथ पहुंचने के लिए वाहनों की आवाजाही जारी है। पटना सिटी वासियों के लिए यह मार्ग बेहद लाभकारी साबित हो रहा है। स्थानीय नागरिक अभिषेक पैट्रिक, डा. भोला पासवान, मनोज राय, विनोद यादव, विकास समेत अन्य ने बताया कि इस मार्ग से आवाजाही करने में समय और ईंधन की बचत हो रही है।

अशोक राजपथ के जाम में घंटों फंसने से होने वाले तनाव से छुटकारा मिल गया है। कार्य स्थल पर मौजूद एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि गोलंबर से आगे की सड़क जल्द ही पक्की हो जाएगी। आरओबी को पटना साहिब से जोड़ने का काम तेजी से जारी है। पटना घाट और अशोक राजपथ के बीच बने मारूफगंज गोलंबर में पौधरोपण कर उसे आकर्षक बनाया जाएगा।
सिटी की मंडियों में पहुंचना हुआ आसान

जेपी गंगा पथ के पटना सिटी घाट और अशोक राजपथ से जुड़ जाने के कारण यहां की आधा दर्जन बड़ी मंडियों में व्यापारियों एवं ग्राहकों के लिए पहुंचना आसान हो गया है। व्यापारियों ने बताया कि इन मंडियों से खरीदारी कर कारोबारी छोटे वाहनों से माल की ढुलाई जीपी गंगा पथ के रास्ते दीघा और दीदारगंज से होते हुए आगे के लिए कर रहे हैं। मारूफगंज, मालसलामी, नंदगोला, दलहट्टा, चरखीपर, मोर्चा रोड, पीरमड़िया, अदरक घाट, जलकद्दरबाग, नगला, कटरा बाजार तथा आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के पटना और दीदारगंज से पटना सिटी पहुंचा बेहद आसानी हो गया है।
शिफ्ट किए जा रहे बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर

कार्य स्थल पर मौजूद एजेंसी के पदाधिकारी ने बताया कि पटना घाट से अशोक राजपथ के बीच बन रही सड़क पर आने वाले पोल व ट्रांसफार्मर काे शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग एक सौ विद्युत पोल शिफ्ट किया जा चुका है। शेष अस्सी पोल को शिफ्ट करने का काम जारी है। तेरह ट्रांसफार्मरों में से आठ को शिफ्ट किया गया है।

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पटना सिटी के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि पोल व ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने का काम एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। नयी व्यवस्था विकसित होते ही उससे विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल पुरानी व्यवस्था से उपभोक्ताओं को बाधा रहित बिजली दी जा रही है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147393

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com