जागरण संवाददाता, रायबरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन हो गया है। इस सूची में लगभग नौ लाख 93 हजार चार सौ 82 संभावित डुप्लीकेट मतदाता हैं, उनके नाम कई स्थानों पर सूची में शामिल हैं।
डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच शुरू हो गई है। 20 फरवरी तक सभी मतदाताओं की जांच की जाएगी। इसके बाद अतिरिक्त मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जाएगा पंचायत चुनाव की तारीखों को ऐलान भले अभी न हुआ हो, लेकिन गांव के गलियारों से चौराहों तक चुनावी बिगुल बज गया है।
संभावित उम्मीदवारों ने मजमा लगाना शुरू कर दिया है। लोगों के सुख-दुख में शामिल होने वालों की संख्या बढ़ गई है। संभावित प्रत्याशी अपनी तैयारी को धार देने में जुटे हैं। वहीं निर्वाचन विभाग भी अपनी तैयारी को अंजाम देने में लगा है।
दिल्ली से मतपत्र छपवाकर आईटीआई कालेज में बने डबल लाक में रखवा दिए गए हैं, जिसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे सिपाहियों की तैनाती की गई है। मतपेटी भी कानपुर से बनकर आ गई हैं, उन्हें राजकीय इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है।
प्रत्याशी की जमानत राशि व प्रचार सहित अन्य व्यय में खर्च होने वाली धनराशि का निर्धारण हो गया है। मतदाता सूची बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। अनंतिम मतदाता सूची बनाने का काम पूरा हो गया है। उसमें दावे व आपत्तियों का निस्तारण हो गया है।
अनंतिम सूची में कई लाख मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए 18 विकास खंडों के बीडीओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 1510 बीएलओ घर-घर जाकर डुप्लीकेट मतदाताओं के आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर लेंगे।
इसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा आधार नंबर से मतदाता की जांच की जाएगी। इससे पता चल पाएगा कि डुप्लीकेट मतदाता कितने स्थानों पर पंजीकृत है।
उसके बाद मतदाता के आधार कार्ड पर लिखे पते पर उसे पंजीकृत कर दिया जाएगा, अन्य जगह की मतदाता सूची से उसका नाम काट दिया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया 20 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।
डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच शुरू हो गई। इसके लिए खंड विकास अधिकारी को नोडल बनाया गय है। यह सारी प्रक्रिया 20 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।
विनायक शुक्ल, सहायक निर्वाचन अधिकारी, रायबरेली |
|