जागरण संवाददाता, लखीमपुर। मंगलवार को भीरा थाने में एक युवक के ज़हरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। सीएचसी बिजुआ में भर्ती के दौरान युवक ने तीन पुलिस कर्मियों की पिटाई से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई है।
जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। हालत बिगड़ने पर युवक को बिजुआ सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां पहुुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
भीरा कोतवाली क्षेत्र के गांव मेड़ईपुरवा निवासी 38 वर्षीय सुजीत मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा ने मंगलवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस पर उसे सीएचसी ले जाया गया।
वहां पर उसने पुलिस पिटाई से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाने की बात कही। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।
प्रसारित वीडियो में मृतक ने कुछ लोगों पर लगातार धमकी देने के साथ तीन पुलिस कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सीएचसी बिजुआ पर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मगर, स्थित अत्यंत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया। लखनऊ पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला
घटना के बाद कस्बे में चर्चा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि एक युवती से मृतक के संबंध थे। इसको लेकर उसे धमकियां मिल रही थीं। प्रसारित वीडियो में मृतक रूबी, गोल्डी धामी व सोनू के नाम भी ले रहा है। इनकी धमकियों और पुलिस की पिटाई से आहत होकर सुजीत ने मौत को गले लगा लिया। ।
“पुलिस पिटाई का आरोप निराधार है। उनके मुताबिक, मृतक ने मंगलवार सुबह फोन कर न्याय की बात कही थी और ज़हर खाने की जानकारी दी थी। वह ज़हर खाने के बाद थाने आया, जहां पर उसकी हालत देखते ही तत्काल सीएचसी भिजवा दिया गया था।”
रोहित दुबे, थाना प्रभारी भीरा
“युवक ने डायल 112 पर फोन किया था, जिस पर भीरा थाना पुलिस ने घरवालों के साथ सुजीत को ट्रैस किया। इस दौरान उसने कुछ खा लेने की बात बताई, जिस पर उसे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया। मगर, लखनऊ पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।”
अमित कुमार राय, एएसपी पश्चिमी |
|