राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद में अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर जल्द ही 42 होटल, बारात घरों व अन्य संस्थानों पर दमकल विभाग का डंडा चल सकता है। इन सभी संस्थानों को दमकल विभाग द्वारा चलाए गए 12 दिन के अभियान के दौरान नोटिस जारी किया जा चुका है। इन सभी स्थानों पर दमकल विभाग की टीम को निरीक्षण के दौरान दमकल उपकरण खराब मिले थे तो, स्टाफ अप्रशिक्षित था और आपातकालीन हालात में बचने के लिए भी जरूरी व्यवस्थाएं नहीं थीं।
अब विभाग की टीम दोबारा इन सभी संस्थानों में निरीक्षण करेगी और नोटिस के बाद क्या सुधार किया गया, इसका परीक्षण किया जाएगा। सुधार नहीं करने पर सभी के खिलाफ नोटिस चस्पा कर विभाग की तरफ से कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि जिले के माल, होटल, रेस्टोरेंट, बारात घर, समेत अन्य ऐसे स्थान जहां लोगों की भीड़भाड़ अधिक होती है और या उनकी आवाजाही अधिक रहती है की जांच शासन के आदेश पर चल रही है।
इन स्थानों पर विशेषकर दमकल विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर जांच कराई जा रही है कि आग लगने की घटना में वहां राहत के क्या उपाय हैं और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए क्या व्यवस्था है। गाजियाबाद में 27 सितंबर से सात जनवरी के बीच विशेष अभियान चलाकर संस्थानों की जांच की गई थी।
इस दौरान 42 स्थानों पर आग से बचने व काबू पाने के प्रबंध दुरुस्त नहीं मिले थे। इसके बाद इन सभी संस्थानों को नोटिस जारी किए गए थे। अभियान के दौरान फायर फाइटिंग सिस्टम, प्रवेश, निकास द्वार और एनओसी चेक की गई थी। सीएफओ का कहना है कि नोटिस के बाद दोबारा इन संस्थानों की जांच की जाएगी और सुधार नहीं होने पर कोर्ट में वाद दाखिल किए जाएंगे। |