थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपित। सौ. पुलिस
संवाद सहयोगी, लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने दिल्ली वजीराबाद के सुफियान की हत्या का पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। रुपयों के लेनदेन के विवाद के बाद लूट करने का बहाना बनाकर दिल्ली से लोनी लाकर आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी थी।
आरोपितों ने पुलिस को गुमराह करते हुए आला कत्ल बरामद कराने की बात कही, जब पुलिस की टीम आरोपितों की बताई गई जगह पर ले गई। तो यहां बदमाशों ने पहले से छुपाए गए हथियार से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपित पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। इन्हें पकड़ने के बाद पुलिस ने दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए। आरोपितों के खिलाफ हत्या के साथ पुलिस पर हमले का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि छह जनवरी को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र जैन कालोनी में युवक का गोली लगा शव मिला था। उसकी पहचान दिल्ली वजीराबाद के सुफियान के रूप में हुई। मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।
जांच के दौरान नाम सामने आने के बाद पुलिस टीम ने हनुमान चौक जगतपुर दिल्ली मूल निवासी खड़खड़ी संदीप बेसौया, लोनी चमन विहार निवासी दिव्यांशु उर्फ राकी और लोनी विजय विहार के साहिल उर्फ बल्लू को सोमवार को नौ नंबर पुश्ता मार्ग से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने सुफियान की हत्या करना कबूल किया। बताया कि सभी एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। कुछ दिन पहले सुफियान से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। इस पर उसने संदीप को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
छह जनवरी को लूट करने का बहाना बता सुफियान को बाइक पर बैठा लोनी में जैन कालोनी लाए और शराब पिलाने के बाद संदीप और दिव्यांशु ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपितों ने बताया कि आला कत्ल हरमपुर के जंगल में छुपाया है। पुलिस सोमवार रात आला कत्ल की बरामदगी के लिए उनके बताए गए स्थान पर संदीप और दिव्यांशु को लेकर गई।
इस दौरान आरोपितों ने पहले से छुपाए तमंचों को निकाला और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक के दाएं पैर व दूसरे के बाएं पैर में गोली लगने से घायल होकर वह जमीन पर गिर पड़े। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
सात साल पहले वैद्य की हत्या में जेल गया था संदीप
खड़खड़ी गांव निवासी संदीप बसोया ने 20 फरवरी 2019 को ऋषि मार्केट कॉलोनी निवासी वैद्य वीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें संदीप के पिता धर्मवीर, भाई संजू, संदीप, प्रदीप को जेल भेजा गया था।
2023 में जेल से आने के बाद संदीप अपने साथियों का गिरोह बनाकर ब्याज पर रकम देने का काम करने लगा। सुफियान से भी रकम को लेकर विवाद हो गया।
उसके बाद संदीप जिसे भी रुपये देता था, सुफियान उसे न लेने की कह कर मना कर देता था, जिसके कारण संदीप का नुकसान होने लगा। इससे रंजिश मान संदीप अपने साथियों संग मिल सुफियान के पास गया और उसे दोस्त बनाकर लूट करने के बहाने से लोनी लाकर उसकी हत्या कर दी। |
|