search

ग्रेटर नोएडा में चेन लूट मामले में लापरवाही पर ACP और SHO पर गिरी गाज, पुलिस कमिश्नर ने दोनों को हटाया

deltin33 1 hour(s) ago views 763
  

गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण



जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी की लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाश ने चेन लूटने का प्रयास किया था। मामले की मौके पर पहुंच कर जांच नहीं करने को लापरवाही मानते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसीपी दीक्षा सिंह और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को हटा दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को पुलिस आयुक्त ने क्राइम मीटिंग में मामले पर चर्चा के बाद दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश कि घटनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें कि बिसरख कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पहले ला रेजिडेंशिया सोसायटी के बी-वन के टावर नंबर 15 में घटना हुई थी। बुजुर्ग महिला भारती जानी एक बच्ची के साथ लिफ्ट में प्रवेश कर रही थीं। तभी हेलमेट पहने बदमाश उनके पीछे लिफ्ट में घुस गया और महिला की चेन छीनने का प्रयास किया। महिला के चिल्लाने पर बदमाश उन्हें धक्का देकर फरार हो गया था।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें हेलमेट पहने व्यक्ति को लिफ्ट में घुसते और भागते हुए देखा जा सकता है। पीड़िता के बेटे नरेंद्र जानी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

फिलहाल पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना को लेकर इंटरनेट मीडिया पर सोसायटी के लोगों ने नाराजगी जताई थी। कमिश्नर ने मीटिंग में घटना से जुड़े इन तमाम बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए एसीपी और प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है।
सर्किल दो का एसीपी पवन कुमार को चार्ज व बिसरख एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा बने

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सर्किल दो का चार्ज दीक्षा सिंह के स्थान पर एसीपी पवन कुमार को दिया है। इसी तरह बिसरख के प्रभारी निरीक्षक का चार्ज मनोज कुमार सिंह के स्थान पर कृष्ण गोपाल शर्मा ने संभाला है। इसी तरह डा. विपिन कुमार को सेक्टर-113 कोतवाली की जिम्मेदारी मिली है। अमित खारी को एक्सप्रेसवे कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मीटिंग में पुलिस अधिकारियों और कोतवाली प्रभारियों को सभी किरायेदारों का सत्यापन करने, संवेदनशील स्थानों पर नियमित चेकिंग करने और स्ट्रीट क्राइम पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। शहर की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग हो। सभी होटलों और ढाबों की चेकिंग की जाए।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461188

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com