क्या आप जानते हैं कि भारत का बजट केवल एक वित्तीय दस्तावेज नहीं है? असल में, यह वो आर्थिक कंपास है, जो तय करता है कि अगले एक साल तक सवा सौ करोड़ भारतीयों की जिंदगी और देश की अर्थव्यवस्था किस दिशा में जाएगी। हर साल जब वित्त मंत्री संसद में बजट की कॉपी पेश करते हैं, तो वे केवल खर्चों का हिसाब नहीं देते, बल्कि नए भारत की प्राथमिकताओं की घोषणा भी करते हैं।
बजट के जरिए सरकार अपनी पिछली कमाई और खर्चों का हिसाब देने के साथ-साथ आने वाले साल के लिए अपनी आर्थिक नीतियों का खुलासा करती है।
बजट: सरकार का \“प्रोग्रेस रिपोर्ट\“ और \“विजन\“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/budget/budget-2026-nirmala-sitharaman-is-facing-big-challenge-of-keeping-fiscal-deficit-in-control-and-providing-relief-to-common-man-in-union-budget-article-2339309.html]Budget 2026: निर्मला सीतारमण के सामने आम आदमी को राहत और सरकार के घाटे के बीच संतुलन बनाने की चुनौती अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 9:02 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/budget-2026-if-government-announces-these-measures-in-union-budget-real-estate-sector-may-get-big-boost-nirmala-sitharaman-2339296.html]Budget 2026: सरकार के इन उपायों से रियल एस्टेट सेक्टर को लग सकते हैं पंख अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 8:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/budget/budget-2026-where-did-the-word-budget-come-from-name-coined-as-joke-union-budget-history-interesting-facts-nirmala-sitharaman-article-2339262.html]Budget 2026: कहां से आया ये शब्द \“बजट\“, मजाक-मजाक में पड़ गया नाम! बड़ी मजेदार है पूरी कहानी अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 6:34 PM
खेतीबाड़ी और किसानों में खुशहाली, शिक्षा की गुणवत्ता, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर या देश की रक्षा- हर सेक्टर का भाग्य इसी बजट से तय होता है।
इसका सबसे बड़ा उद्देश्य जनता को यह बताना है कि उनके चुकाए गए टैक्स का एक-एक पैसा कहां खर्च हो रहा है। यह सरकार की आर्थिक साख का पैमाना भी है।
कैसे तैयार होता है बजट? पर्दे के पीछे की कहानी
बजट का निर्माण कोई रातों-रात होने वाला काम नहीं है। यह महीनों की कड़ी मेहनत और गहन विचार-विमर्श का नतीजा है, जिसकी कमान वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के पास होती है। ये काम कई चरणों में होता है:
- सितंबर (सर्कुलर की शुरुआत): वित्त मंत्रालय सभी विभागों को \“बजट सर्कुलर\“ भेजता है। यहां से मंत्रालयों के बीच अपनी योजनाओं के लिए फंड की मांग का सिलसिला शुरू होता है।
- अक्टूबर-नवंबर (बैठकों का दौर): वित्त मंत्रालय और अलग-अलग विभागों के बीच लंबी चर्चाएं और \“फंड के लिए मोलभाव\“ होता है। हर मंत्रालय अपनी बड़ी योजनाओं के लिए ज्यादा बजट चाहता है, लेकिन वित्त मंत्रालय को संतुलन बनाना होता है।
- दिसंबर (ब्लू बुक की तैयारी): नवंबर के आखिर तक बजट की रूपरेखा तैयार हो जाती है। दिसंबर में बजट का पहला ड्राफ्ट तैयार होता है, जिसे गोपनीय तरीके से नीले कागज पर लिखा जाता है। इसे \“ब्लू बुक\“ भी कहा जाता है, जो बजट की सबसे गुप्त और महत्वपूर्ण किताब होती है।
फाइनल टच: राय-मशविरा और संतुलन
जनवरी आते-आते बजट अपनी फाइनल स्टेज में होता है। इस दौरान वित्त मंत्री खुद मोर्चा संभालते हैं।इसके साथ ही बैंकर्स, बड़े उद्योगपति, अर्थशास्त्री और किसान संगठनों के साथ बैठकें की जाती हैं।
सुझावों का समावेश: कोशिश की जाती है कि बजट संतुलित हो, ताकि महंगाई पर लगाम लगे और रोजगार के अवसर बढ़ें। हालांकि, सरकार किसी भी सुझाव को मानने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं होती।
कुल मिलाकर अगस्त में शुरू हुई यह जटिल प्रक्रिया फरवरी में संसद के पटल पर जाकर खत्म होती है। यह बजट ही है, जो एक आम आदमी की जेब से लेकर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के भरोसे तक, सबको प्रभावित करता है। संक्षेप में कहें तो, बजट सरकार की वो “आर्थिक प्रतिज्ञा“ है, जो विकास के लक्ष्यों को हकीकत में बदलने का काम करती है।
Budget 2026: कहां से आया ये शब्द \“बजट\“, मजाक-मजाक में पड़ गया नाम! बड़ी मजेदार है पूरी कहानी |