प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का राजफाश हुआ है। पुलिस को शिकायत मिलने पर सीओ सिविल लाइन के नेतृत्व में चार टीमें बनाकर एक साथ सभी स्पा सेंटरों पर छापामारी की गई। सभी स्पा सेंटरों पर ऑनलाइन जिस्मफरोशी होने के प्रमाण पुलिस काे मिले हैं। उनके खिलाफ संबंधित थानों में कार्रवाई की जा रही है।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि गढ़ रोड स्थित मेरठ स्किन साल्यूशन के नाम से स्पा सेंटर संचालित हो रहा हैं। लोहियानगर निवासी आयशा खान और ललित कुमार हैं। मौके पर पुलिस को आयशा खान मिली हैं। सीओ के मुताबिक, पुलिस की जांच में आनलाइन जिस्मफरोशी का मामला सामने आया है। नौचंदी थाने में स्पा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से मंगल पांडेय नगर में रोज वाटर विला सेंटर और ए-वन स्टूडियो फैमिली साल्यूशन के नाम से स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। रोज वाटर विला सेंटर का मोदीनगर की रेखा संचालन कर रही हैं, जबकि ए-वन स्टूडियो का संचालन श्यामनगर की तब्बसुम,
जागृति विहार की शालिनी शर्मा और अमजद कर रहे हैं। मौके पर पुलिस को तब्बसुम मिली। उक्त दोनों स्पा सेंटरों पर भी आनलाइन ही जिस्मफरोशी चल रही है।
सीओ के अनुसार शापरिक्स माल के अंदर युवा युनिसेफ फैमिली साल्यूशन के नाम से स्पा सेंटर संचालित हो रहा है। इसका संचालन सर्वोदय कालोनी निवासी शाईस्ता निखत और उनके पति सतेंद्र सिंह कर रहे है। सीओ ने बताया कि उक्त सेंटर पर भी आनलाइन जिस्मफरोशी की शिकायत मिली है।
पुलिस ने सभी चारों स्पा सेंटरों पर एक साथ छापामारी की है। सीओ ने बताया कि सभी संचालकों के खिलाफ संबंधित थानों में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की छापामारी के दौरान सभी स्पा सेंटर में मौजूद लड़कियां निकल कर चली गई थीं। |
|