LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 350
लखीसराय : आर्मी जवान के घर में चोरी
संवाद सहयोगी, लखीसराय। शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर 13 स्थित संतर मोहल्ला सत्संग भवन के पश्चिम स्थित स्थानीय निवासी आर्मी जवान सिकंदर पासवान के घर सोमबार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के एक कमरे में रखे ट्रंक को तोड़कर उसमें रखे करीब पांच लाख रुपये नगद और पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया। मंगलवार को घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी फोरेंसिक टीम और डीआईयू की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घर के अंदर व आसपास से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू की। पुलिस मामले में अज्ञात चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुट गई है।
शहर के पुरानी बाजार वार्ड 13 संतर मोहल्ला में हुई चोरी
इस मामले में आर्मी जवान की पत्नी नीलू देवी ने लखीसराय थाना में चोरी की घटना का केस दर्ज कराते हुए अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखें ट्रंक और सूटकेस तोड़कर पांच लाख 10 हजार रुपये नगद और साढ़े 11 लाख के आभूषण चोरी होने की बात कही है। घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी को आर्मी जवान सिकंदर पासवान ने बताया कि रात 12 बजे तक पूरा परिवार जगा हुआ था। इसके बाद सभी अलग अलग कमरे में सोने चले गए।
अज्ञात चोरों ने आर्मी जवान के घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम
अज्ञात चोरों ने आर्मी जवान के घर से सटे बिपिन पासवान के नवनिर्मित मकान के गेट का ताला तोड़कर पहले प्रवेश किया और उस मकान से बांस की सीढ़ी ,हथौड़ा, छेनी लेकर ऊपर छत के रास्ते मकान से सटे संजय सिंह के बंद घर के छत पर गया। फिर वहां सीढ़ी लगाकर चोर आर्मी जवान के तीन मंजिले घर की छत के रास्ते चढ़कर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान चोरों ने संजय सिंह के छत पर लगे गेट को भी तोड़ने का प्रयास किया। जिस कमरे में आर्मी जवान सोए हुए थे।
जांच में जुटी पुलिस, फोरेंसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य
चोरों ने उस कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। दूसरे कमरे का दरबाजा खुला हुआ था। जिसमें दो महिलाएं और दो बच्चे अलग अलग बेड पर सोए हुए थे। चोरों ने कमरे में रखा भारी ट्रंक को प्रथम तल से उठाकर नीचे लाया और उसका ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण और नगद रुपये ले लिए। चोरों ने कमरे से एक सूटकेस एवं अन्य सामान को छत पर ले जाकर भी उसकी जांच कर इधर उधर फेंक दिया।
डीआईयू की भी टीम तकनीकी जांच में जुटी
आर्मी जवान का बैग घर से दूर बहियार में फेंका मिला। चोरों ने बैग में रखा आर्मी जवान का आईकार्ड, एटीएम,आधार कार्ड,पैन कार्ड सहित अन्य कागजात भी ले गए। थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने बताया कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है। |
|