कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बेटियां बनेंगी डॉक्टर-इंजीनियर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों के डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपनों को सरकार पूरा कराएगी। कक्षा छठी से 12वीं तक की छात्राओं को स्कूली पाठ्यक्रम के साथ प्रतियोगी परीक्षा में सफल बनाने के लिए ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने फिजिक्सवाला जैसे संस्थान के साथ समझौता किया है।
इन विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगाकर पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यालय स्तर से जिले के सभी 30 कस्तूरबा विद्यालय के लिए स्मार्ट टीवी सहित अन्य संसाधन उपलब्ध हो चुके हैं। इनके इंस्टॉल होने के साथ छात्राओं को नियमित ऑनलाइन कक्षा मिल सकेगी। इससे वंचित व ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों का डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना पूरा हो सकेगा।
समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यह निर्णय विभाग ने अभिवंचित समाज व पिछड़े व कमजोर वर्ग की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए लिया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण व दूर-दराज के इलाकों में औपचारिक शिक्षा के साथ आधुनिक सुविधा व संसाधनों को मुहैया कराने के उद्देश्य बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक संसाधन व सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल कस्तूरबा के वार्डन को फिजिक्स वाला की ओर से ऑनलाइन कक्षा के लिए मोबाइल एप उपलब्ध कराया गया है, लेकिन इसका लाभ बेटियों को स्मार्ट क्लास का संचालन शुरू होने पर बेहतर तरीके से मिल सकेगा।
जिले में संचालित है टाइप-1, 3 व 4 के 30 विद्यालय
पूर्वी चंपारण जिले में 30 कस्तूरबा बालिका विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं तक की छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। जिले में तीन टाइप के विद्यालय है। टाइप-1 के तहत पांच विद्यालय संचालित हैं, उनमें कक्षा छह से 12वीं तक, टाइप-3 के 22 विद्यालयों में कक्षा छह से 8वीं तक व टाइप-4 के तीन विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
फिजिक्सवाला से विभाग ने किया है करार
इसके लिए विभाग ने फिजिक्सवाला कोचिंग संस्थान से करार कर शिक्षकों की व्यवस्था की है। शिक्षक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को सप्ताह में दो दिन ऑनलाइन क्लास कराएंगे। विभाग की माने तो ये शिक्षक मंगलवार व गुरुवार को छात्राओं को ऑनलाइन क्लास कराएंगे।
विभाग द्वारा संबंधित विद्यालयों में स्मार्ट टीवी सहित अन्य संसाधन उपलब्ध करा दिया है। संबंधित एंजेंसी द्वारा इंटर करने के साथ छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा मिलने लगेगी। |
|