जागरण संवाददाता, लखनऊ। थोक मंडी में दाल के दाम चार रुपये प्रति किलो गिर गए हैं। जो पुखराज दाल 108 रुपये प्रति किलो चल रही थी, वह अब 104 प्रति किलो रुपये पहुंच गई है। किंगफिशर 101 से घटकर 97 रुपये प्रति किलो और डायमंड दाल 75 से घटकर 72 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं चावल श्री राम जिसे काली मूंछ के नाम से सिंघल इंटरप्राइजेज बेचता है। इसकी कीमत 52 से बढ़कर 53 रुपये प्रति किलो हो गई है।
पांडेयगंज गल्ला मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि बासमती जिसे हरि पत्ती भी कहते हैं वह 80 से बढ़कर 83 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। छोला, जिसे सच्चा हीरा 82 से 84 रुपये प्रति किलो और छोटा हीरा यानी मध्यम छोला 95 से 97 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। चना मीडियम 68 से 70 रुपये प्रति किलो, देशी चना 61.50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 63.50 रुपये प्रति किलो है। अन्य दालों में कोई विशेष बढ़ोत्तरी नहीं है।
पांच सौ क्विंटल हर दिन बिक रहा मोटा अनाज
उम्मीद नहीं थी दो माह पहले तक पचास कुंतल प्रतिदिन बिकने वाला श्री अन्न यानी मोटा अनाज आज राजधानी में पांच सौ कुंतल प्रतिदिन बिक जाएगा। इसमें अधिकांश खपत राजधानी में है और बाकी आसपास जिलों में भी जा रहा है। श्री अन्न के दाम में कोई बढ़ोत्तरी पिछले चार माह से नहीं हुई है।
राजधानी के अलावा बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, हरदोई जैसे जिलों में भी मोटा अनाज की डिमांड बढ़ी है। पांडेगंज गल्ला मंडी के अध्यक्ष व लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि सोचा नहीं था कि अचानक इतनी डिमांड बढ़ जाएगी। अग्रवाल के मुताबिक रागी की खीर, आटा लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसके अलावा मक्का, काकून, जौ, ज्वार, बाजरा की रोटी, खिचड़ी व खीर का चलन बढ़ा है।
मोटे अनाज की पांडे गंज थोक बाजार में कीमत :
- मोटा अनाज प्रति किलो/ रुपये
- रागी 49
- बाजरा 26 से 28
- मक्का दलिया वाला 28
- ज्वार 32 से 36
- जौ 31
- काकून 40
नोट : यह रेट पांडेयगंज गल्ला मंडी से लिए गए हैं, फुटकर में कुछ दाम बढ़े हो सकते हैं। |
|