प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। धारूहेड़ा क्राइम ब्रांच व एसटीएफ गुरुग्राम की टीम और गांव बहाला के खाद बीज व्यापारी की हत्या में मुख्य आरोपी, 20 हजार के ईनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की सोमवार रात गांव खरखड़ा के समीप मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई पांच राउंड फायरिंग में आरोपित के दोनों पैरों में दो गोली लगी, जबकि दो इंस्पेक्टर व एक सब इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। एनकाउंटर के बाद आरोपित को मौके पर ही दबोच लिया गया। आरोपित के कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस, पांच खाली खोल और बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक बरामद की है। आरोपित पर हत्या के छह मामले दर्ज है।
क्राइम ब्रांच व एसटीएफ गुरुग्राम का ज्वाइंट ऑपरेशन
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि 23 दिसंबर काे गांव बहाला में खाद-बीज व्यापारी मोहन की हत्या का आरोपित जिला सोनीपत के गांव पिनाना का रहने वाला जयभगवान उर्फ सोनू महाल किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक से गांव खरखडा से भटसाना गांव के कच्चे रास्ते से होते हुए किसी गांव में जाएगा। इसके बाद धारूहेड़ा क्राइम ब्रांच व एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर खरखड़ा व भटसाना के रास्ते पर नाकाबंदी शुरू कर दी।
पुलिसकर्मियों पर दागीं गोलियां
रात करीब 12 बजे बाइक सवार जयभगवान उर्फ सोनू महाल को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने बैरिकेड को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक फिसल गई, जिससे वह गिर गया। खुद को घिरा देख आरोपित ने पुलिस फायरिंग कर दी, जिसमें इंस्पेक्टर योगेश हुड्डा, सब इंस्पेक्टर विवेक, व गुरुग्राम एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान की बुलेट प्रूफ जैकेट पर एक-एक गोली लगी, लेकिन तीनों बाल-बाल बच गए।
जवाबी कार्रवाई में दो गोली आरोपित के दोनों पैरों में लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया,जिससे पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपित के पास एक पिस्टल, दो कारतूस, पांच खाली खोल और बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है।
आरोपित का आपराधिक रिकाॅर्ड
आरोपित के विरुद्ध दिल्ली तथा हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट-डकैती व आर्म्स एक्ट के 21 से अधिक मामले दर्ज है, जिसमें दिल्ली के थाना रोहिणी, नरेला, प्रशांत विहार, नजबगढ़, बैगमपुर, जिला सोनीपत के थाना कुंडली, राई, शहर सोनीपत, जिला जींद के थाना जुलाना, रेवाड़ी के थाना कोसली, जिला झज्जर के थाना बहादुरगढ़, झज्जर व थाना शहर सिरसा के पुलिस थाने है।
चार बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की नीयत से फायर करने व आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि कोसली के गांव बहाला के रहने वाले खाद-बीज व्यापारी मोहन की दिनदहाड़े कार सवार चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की साजिश हिसार के रहने वाले खाद कंपनी के एक प्रबंध निदेशक ने रची थी। जयप्रकाश ने ही कुख्यात बदमाश जय भगवान उर्फ सोनू को सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया था।
“सूचना मिलते ही पुलिस की टीमों ने नाकाबंदी कर आरोपित को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपित केे दोनों पैरों पर गोली लगी, जिसका उपचार कराया जा रहा है।“
-सुरेंद्र श्योराण, डीएसपी क्राइम, बावल।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में गरजा बुलडोजर, पंचायती भूमि से हटवाया अवैध कब्जा, एक्शन से गांव में मचा हड़कंप |