search

BJP के बाद अब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने RSS अधिकारियों से की मुलाकात, कांग्रेस भड़की

Chikheang 2 hour(s) ago views 890
चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार (13 जनवरी) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अधिकारियों से मुलाकात की। यह मुलाकात चीनी प्रतिनिधिमंडल की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के साथ बातचीत के एक दिन बाद हुई। CNN News18 के सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक प्रेरणा ब्लॉक में हुई। वही CPC प्रतिनिधिमंडल जो नई दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय गया था, वह मंगलवार को RSS कार्यालय भी गया। खबरों के मुताबिक, बातचीत करीब 30 मिनट तक चली।



सूत्रों के अनुसार, RSS के साथ यह बैठक चीनी पक्ष के कहने पर हुई थी। CPC प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप-मंत्री सन हयान ने किया। सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि RSS की तरफ से वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबोले इस बातचीत के दौरान मौजूद थे। यह बैठक पिछले साल भारत और चीन के बीच बेहतर हुए संबंधों के बाद हुई है। यह बातचीत 2020 के गलवान संघर्ष के बाद कई सालों के तनावपूर्ण संबंधों के बाद हुई है। इसके कारण कई राजनीतिक और राजनयिक आदान-प्रदान रुक गए थे।



इससे पहले कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीपीसी के अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री सन हयान ने किया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-local-body-elections-2026-will-ncp-factions-merge-after-bmc-polls-ajit-pawar-makes-a-big-statement-article-2339009.html]महाराष्ट्र निकाय चुनावों के बाद NCP गुटों का होगा विलय? चाचा-भतीजा के साथ आने पर अजित पवार का बड़ा बयान
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 4:24 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/an-old-couple-in-delhi-was-scammed-through-digital-arrest-and-lost-rs-14-crores-watch-video-to-know-what-the-couple-said-about-the-digital-arrest-videoshow-2339059.html]Delhi में बुजुर्ग दंपति से ₹14 करोड़ की ठगी, बताया कैसे हुए Digital Arrest?
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 4:17 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/president-of-india-sent-these-special-invitation-cards-to-the-guests-for-republic-day-2026-watch-video-to-know-more-videoshow-2339042.html]Republic Day के लिए राष्ट्रपति ने मेहमानों को भेजा खास इनविटेशन कार्ड
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 4:11 PM

भारतीय जनता पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने X पर जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान BJP महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में एक दल ने बीजेपी और सीपीसी के बीच अंतर-दलीय संवाद को आगे बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।



भारत में चीन के राजदूत शु फीहोंग भी सीपीसी प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद रहे। चौथाईवाले के अनुसार, यह दौरा दोनों देशों के प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच संचार और आपसी तालमेल बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी के सीनियर नेताओं और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक के बाद बीजेपी पर तीखा हमला बोला। राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता जताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी में राजनीतिक बातचीत जारी रहने के बावजूद चीन अपने क्षेत्रीय दावों पर जोर दे रहा है।



कांग्रेस प्रवक्ता ने X पर लिखा, “चीन ने जम्मू कश्मीर की शक्सगाम वैली को अपना इलाका कहा। पिछले कई दिनों से CPEC के नाम पर चीन यहां कंस्ट्रक्शन कर रहा है। लद्दाख के बाद अब चीन यहां तक कैसे घुस गया? चीन इतनी हिमाकत जैसे कर रहा है? उधर BJP नेताओं की चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मीटिंग हो रही हैं!“



ये भी पढ़ें- Shaksgam Valley: \“1963 का पाकिस्तान-चीन समझौता गैर-कानूनी\“; शक्सगाम घाटी पर भारत का सख्त जवाब, बीजिंग के दावे को किया खारिज



श्रीनेता ने X पर लिखा, “यह फोटो BJP दफ्तर की है। BJP के नेता और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के बीच मीटिंग हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया। गलवान में हमारे जांबाज़ों की शहादत हुई। चीन लद्दाख में अतिक्रमण किए बैठा है। अरुणाचल में गांव बसा रहा है। और यहां गलबहैया चल रही है। मीडिया के चरणचुम्बकों आज नहीं पूछोगे। यह रिश्ता क्या कहलाता है? BJP ने क्यों किया देशद्रोह? BJP-चीन में कौन सा गुप्त समझौता हुआ?“
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: jilievo casino app Next threads: madison gamble spider man
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151285

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com