इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता , बगहा (पश्चिम चंपारण)। पठखौली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप सोना-चांदी के व्यवसाय से जुड़े एक स्वर्ण व्यवसायी से करीब पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने सोने के गहने बेचने के नाम पर व्यवसायी को झांसे में लिया और नकली आभूषण थमा कर फरार हो गए।
इस संबंध में ठगी का शिकार हुए बथवरिया थाना क्षेत्र के बीबी बनकटवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी प्रताप प्रसाद गुप्ता ने बीते 10 जनवरी को पठखौली थाने में एक अज्ञात मोबाइल धारक सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 11 दिसंबर को लौरिया स्थित उनके सोना-चांदी की दुकान पर एक व्यक्ति सोने की टिकुली बेचने आया था। जिसे दस हजार रुपये में खरीद लिया गया।
इसी दौरान उस व्यक्ति से मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान भी हुआ। इसके बाद 16 दिसंबर को उसी व्यक्ति ने फोन कर अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात कही और कुछ गहने बेचने की इच्छा जताई। उसने स्वर्ण व्यवसायी को बगहा स्टेशन चौक पर बुलाया।
जब व्यवसायी बगहा पहुंचे और फोन किया तो सामने वाले व्यक्ति ने स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास आने को कहा। वहां पहुंचने पर व्यवसायी ने देखा कि दो पुरुषों के साथ एक महिला भी मौजूद थी। तीनों ने मिलकर एक मनटीका, दो कानबाली, दो झुमका, एक मंगलसूत्र और एक हार दिखाया।
गहनों को असली सोना समझकर व्यवसायी ने उनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये लगाई और खरीद लिया। बाद में जब व्यवसायी ने खरीदे गए गहनों की जांच कराई तो सभी आभूषण नकली मिले।
इसके बाद उन्होंने संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला। काफी खोजबीन के बाद भी जब ठगों का कोई सुराग नहीं मिला तो पठखौली थाने में आवेदन दिया गया।
इस मामले में पठखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर धारक सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। |
|