मेवात में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर गरजा। जागरण
संवाद सहयोगी, तावड़ू (मेवात)। मेवात शहर में प्रशासन ने अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त मुहिम तेज कर दी है। सोमवार रात को एसडीएम जितेंद्र गर्ग के निर्देश पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर सड़क के किनारे और नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।
बता दें कि यह कार्रवाई विशेष रूप से बावला चौक और बावला सड़क क्षेत्र में की गई, जहां दुकानदारों और अन्य लोगों ने नालों पर कंक्रीट के रैंप बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था।
रात के अंधेरे में अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई, कुछ ने राजनीतिक सिफारिश करने की कोशिश भी की, लेकिन प्रशासन ने किसी भी दबाव में आए बिना कार्रवाई जारी रखी।
बुलडोजर से अवैध निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, जिससे सड़क और नाले साफ हो गए। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पहले से ही नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण वाले स्थानों की फोटो खींचकर चिन्हित कर लिया था। दिन में एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने स्वयं बाजार में जाकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी, और देर शाम नालों पर बुलडोजर चलाया गया।
इससे पहले प्रशासन ने भारी जुर्माना लगाया, जुर्माना न भरने पर दुकानें सील कीं और अब बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है। एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने स्पष्ट किया है कि वे तावडू नगर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नगर को पूरी तरह सुंदरीकरण का नया रूप देना चाहते हैं। ट्रैफिक जाम की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए कोई समझौता नहीं होगा और किसी दबाव में नहीं आएंगे। रहड़ी-पटरी और फल विक्रेताओं के लिए पंजीकरण के माध्यम से अलग जगह चिन्हित की गई है।
यह भी पढ़ें- मेवात के लोगों की बल्ले-बल्ले, 60 करोड़ में बनेंगी 125 KM सड़कें; 80 गांवों को मिलेगी बड़ी राहत
वहीं, नगर सहित क्षेत्रवासियों ने इस कार्रवाई की सराहना की है, क्योंकि इससे सड़कें चौड़ी हुईं और यातायात सुगम होगा। वहीं, प्रभावित दुकानदारों में रोष है, लेकिन वे फिलहाल कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैं। स्थानीय प्रशासन की माने तो उनकी यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी, जिससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मची हुई है। |
|