LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 366
भारतीय सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अगर पाकिस्तान की ओर से कोई भी गलत कदम उठाया जाता, तो भारतीय सेना जमीनी कार्रवाई शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। उन्होंने साफ तौर पर बताया कि भारत ने इस दौरान पारंपरिक सैन्य कार्रवाई की सीमा को पहले से कहीं ज़्यादा बढ़ाया है, ताकि किसी भी स्थिति का मजबूती से जवाब दिया जा सके।
ग्राउंड एक्शन को तैयार थी भारतीय सेना
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनरल द्विवेदी ने कहा कि उन 88 घंटों में सेना की तैनाती और तैयारियां इस तरह की गई थीं कि अगर पाकिस्तान की ओर से कोई भी हरकत होती, तो भारतीय सेना तुरंत जमीनी ऑपरेशन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार थी। आर्मी चीफ ने बताया कि पहले के आकलन में माना जा रहा था कि पारंपरिक सैन्य कार्रवाई की गुंजाइश कम होती जा रही है और हालात जल्दी ही छोटे संघर्ष से गंभीर स्तर तक पहुंच सकते हैं। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ओर से दिए गए जवाब ने ज़मीनी हकीकत को अलग ही तरीके से सामने रखा और दिखा दिया कि देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cpc-have-now-met-with-rss-officials-after-bjp-sparking-outrage-from-the-congress-amid-shaksgam-valley-row-article-2338784.html]BJP के बाद अब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने RSS अधिकारियों से की मुलाकात, कांग्रेस भड़की अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 2:53 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/centre-government-asks-blinkit-zepto-others-to-drop-10-minute-delivery-service-article-2338821.html]10 मिनट में डिलीवरी सर्विस बंद...केंद्र सरकार का गिग वर्कर्स के लिए बड़ा फैसला अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 2:36 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/brics-india-2026-logo-and-website-launched-external-affairs-minister-s-jaishankar-outlines-global-priorities-article-2338736.html]BRICS 2026: BRICS इंडिया 2026 का लोगो और वेबसाइट लॉन्च, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताईं वैश्विक प्राथमिकताएं अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 2:13 PM
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा
उन्होंने कहा कि इस बार उठाए गए कदम—खासतौर पर जम्मू और कश्मीर में हुई फायरिंग और उससे निपटने के तरीके साफ हुआ कि भारत ने पारंपरिक सैन्य कार्रवाई की सीमा को और आगे बढ़ाया है। आर्मी चीफ के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने करीब 100 पाकिस्तानी लोगों को मार गिराया। गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल 7 मई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया थासे , जिसमें 25 पर्यटक और एक पोनी ऑपरेटर की जान गई थी। इसके बाद की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही गई।
पाकिस्तान ने सैन्य और आम नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत की कड़ी और प्रभावी कार्रवाई के सामने उसे पीछे हटना पड़ा। हालात इतने बदल गए कि आखिरकार 10 मई को इस्लामाबाद को नई दिल्ली से बातचीत कर सीजफायर पर सहमति बनानी पड़ी, जिससे सीमा पर तनाव को रोकने की दिशा में कदम उठाया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर एक स्पष्ट राजनीतिक निर्देश के तहत तीनों सेनाओं के बेहतरीन तालमेल का मजबूत उदाहरण है, जहां सेना को कार्रवाई करने और जवाब देने की पूरी छूट दी गई। उन्होंने साफ किया कि इस ऑपरेशन के तहत सैन्य जवाबी कदम अभी भी जारी हैं और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी तरह की गलत हरकत का सख्त और निर्णायक जवाब दिया जाएगा।
जनरल द्विवेदी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में पश्चिमी मोर्चे पर हालात अब भी संवेदनशील हैं, लेकिन 10 मई के बाद से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल लगातार कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने बताया कि साल 2025 में कुल 31 आतंकवादी मारे गए, जिनमें से करीब 65 प्रतिशत पाकिस्तानी मूल के थे। इनमें पहलगाम हमले के तीन आरोपी भी शामिल थे, जिन्हें ऑपरेशन महादेव के दौरान ढेर किया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या घटकर सिंगल डिजिट में आ गई है और आतंकी संगठनों में नई भर्ती लगभग ना के बराबर रह गई है। |
|