बिस्किट की आड़ में ले जा रहे 4752 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, जगदीशपुर (आरा)। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग भोजपुर द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्यनिषेध विभाग की टीम ने मद्यनिषेध इकाई पटना के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर एक 10 चक्का कंटेनर से 536 कार्टन में पैक 4,752 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ की ओर से एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर जगदीशपुर उत्पाद थाना के निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
वाहन जांच के दौरान बक्सर-आरा मुख्य मार्ग पर शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा मोड़ के पास एक संदिग्ध 10 चक्का यूपी नंबर के कंटेनर (ट्रक) को रोका गया। जांच में कंटेनर के अंदर बिस्किट के पैकेट की आड़ में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने कंटेनर चालक सुनील राय, निवासी बहिलवाड़ा गांव, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब कुल 14,952 पीस बोतलों में पैक थी, जिसका बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये आंका गया है। यह शराब चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी।
छापेमारी दल में निरीक्षक अनिल कुमार के अलावा सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार, सहायक अवर निरीक्षक धीरज कुमार, मद्यनिषेध सिपाही, सैप एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।
मालूम हो कि उत्पाद विभाग की टीम ने बीते 9 जनवरी को भी बिहिया चौरस्ता के पास आलू लदे ट्रक से 8,244 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की थी। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। |