search

Rajasthan Exam Calendar 2026: राजस्थान में 1 लाख से अधिक पदों पर नौकरी का एलान, 44 भर्तियों के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी

cy520520 1 hour(s) ago views 768
  

Rajasthan Exam Calendar 2026



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान सरकार की ओर से राज्य में 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। राजस्थान सरकार ने भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2026 जारी करके कुल 44 भर्तियों का एलान किया है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो अपनी योग्यता के अनुसार भर्तियों का चयन करके आगे की तैयारियां शुरू कर सकते हैं।
भर्ती परीक्षा व एग्जाम डेट

आप यहां से सभी भर्तियों, पदों की संख्या व एग्जाम डेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। पूरा एग्जाम कैलेंडर निम्नलिखित है-
भर्ती परीक्षा का नामपदों की संख्यापरीक्षा का माह
प्राध्यापक भर्ती-202509जनवरी
राजस्थान प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-I) सीधी भर्ती परीक्षा 20255449जनवरी
राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-II) (विज्ञान गणित) सीधी भर्ती परीक्षा-20261043जनवरी
राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल III) ( सामाजिक अध्य्यन) सीधी भर्ती परीक्षा-2025296जनवरी
राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-IIII) (अंग्रेजी) सीधी भर्ती परीक्षा-2025221जनवरी
राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-IIII) (हिन्दी) सीधी भर्ती परीक्षा-2025174जनवरी
राजस्थान प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-I) (संस्कृत) सीधी भर्ती परीक्षा-2025187जनवरी
राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-II) (संस्कृत) सीधी भर्ती परीक्षा-2025389जनवरी
शिक्षा विभाग (विभिन्न पद)10000जनवरी-मार्च
सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती-202509फरवरी
कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती-202513फरवरी
आयुष मिशन के विभिन्न पद1548फरवरी
सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती-2024 (मुख्य परीक्षा)1014मार्च
उप निरीक्षक पुलिस परीक्षा-20251015अप्रैल
कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा1100अप्रैल
पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती-20251100अप्रैल
सहायक कृषि अभियंता भर्ती-2025281अप्रैल
प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा (भूगोल)136मई
प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा (विज्ञान)668मई
व्याख्याता, व्याखाता कृषि एंव कोच संयुक्त भर्ती-2025 (माध्यमिक शिक्षा)3725मई-जून
राजस्थान राज्य एंव अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त) परीक्षा500मई
महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा72जून
वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा259जून
कॉन्स्टेबल परीक्षा4000जून-जुलाई
लिपिक ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा10644जुलाई
कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती-2025 (माध्यमिक शिक्षा)6500जुलाई
कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती-202512जुलाई
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (विभिन्न पद)3000जुलाई-अगस्त
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा322अगस्त
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा2214अगस्त
सांख्यिकी अधिकारी भर्ती-2025113अगस्त
शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा1079सितंबर
निरीक्षक कारखाना एंव बायलर्स भर्ती-202512सितंबर
निरीक्षक कारखाना (रसायन) भर्ती-202501सितंबर
सहायक निदेशक एंव वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती-202509अक्टूबर
सफाई कर्मचारी भर्ती24793अक्टूबर
विविध पद6000अक्टूबर-दिसंबर
ऊर्जा विभाग (विभिन्न पद)2000अक्टूबर
संरक्षण अधिकारी भर्ती-202512नवंबर
कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती774नवंबर
संविदा टीचिंग एसोसिएट सीधी भर्ती परीक्षा3500दिसंबर
ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा3430दिसंबर
चिकित्सा अधिकारी भर्ती600दिसंबर
नर्सिंग एंव पैरा मेडिकल भर्ती2000दिसंबर

CMO राजस्थान की ओर से किया गया ट्वीट

एग्जाम कैलेंडर राजस्थान सीएमओ के X अकाउंट पर जारी किया गया है। ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक “मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध करवा रही है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री जी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में वर्ष 2026 के भर्ती परीक्षा कैलेंडर का विमोचन किया। इस कैलेंडर में वर्ष 2026 में प्रस्तावित 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षाओं का उल्लेख है।“

यह भी पढ़ें- बिहार फैक्ट्री इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, पात्रता एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147094

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com