डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। प्रदेश के दतिया शहर में एक युवक की सरेराह दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने बेहद करीब से युवक के सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह हुई इस वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। पिछले तीन दिनों में गोली मारकर हत्या किए जाने की यह लगातार दूसरी घटना हुई है।
वारदात के बाद हमलावर फरार
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी बाइपास पर सीतासागर के सामने सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। हमलावरों ने युवक के सिर में गोली दागी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। वारदात इतनी अचानक थी कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बंदूक लहराते हुए मौके से बदमाश फरार हो गए।
मृतक की शिनाख्त हुई
राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चेक करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रामपाल गुर्जर निवासी जैतपुरा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- रतलाम में कोयला घाटी पर ट्रक हादसे में तीन की मौत, पिकअप वाहन कुचला
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी व्याप्त है। |