Ind vs Nz 2nd ODI Playing 11: आयुष बडोनी करेंगे डेब्यू?
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। IND vs NZ 2nd ODI Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त पहले ही बना ली है।
अब उनकी नजरें राजकोट में दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने पर होगी, लेकिन पहले वनडे मैच के हिसाब से दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिलेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि, स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इंजरी के चलते शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बीसीसीआई ने आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है। ऐसे में सुंदर की जगह कौन भारत की प्लेइंग-11 में दूसरे वनडे मैच में खेलता है, इस पर चर्चा जोरों पर हैं।
Ind vs Nz 2nd ODI Playing 11: आयुष बडोनी करेंगे डेब्यू?
दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar Injury) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। 5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे, जिसके बाद ये माना जा रहा था कि वह बैटिंग के लिए नहीं आएंगे, लेकिन जब विराट कोहली के 93 रन पर विकेट गंवाने के बाद लगातार विकेट गिरने लगे तो नंबर 8 पर वॉशिंगटन सुंदर बैटिंग के लिए उतरे।
उन्होंने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए। हालांकि, वह रन लेते वक्त असहज दिख रहे थे। इस मैच के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पता चला कि उनका स्कैन किया गया है और उनके रिब में दर्द है, जिस वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए।
सुंदर (Washington Sundar Replacement) के रिप्लेसमेंट के लिए बीसीसीआई ने 26 साल के आयुष बडोनी (Ayush Badoni debut) को टीम में शामिल किया। अब दूसरे वनडे मैच (IND vs NZ, 2nd ODI) में ये संभावना है कि दिल्ली के क्रिकेटर आयुष को दूसरे वनडे मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है। आयुष, जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं, उन्हें राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।
अगर आयुष को प्लेइंग-11 में नहीं चुना जाता तो सुंदर की जगह नंबर-7 पर ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को उतारा जाएगा, जो मौके का इंतजार कर रहे हैं। पहले वनडे मैच में 7वें नंबर पर हर्षित राणा को ऊपर भेजा गया था, जिन्होंने 23 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी।
Arshdeep Singh फिर होंगे ड्रॉप?
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ड्रॉप किया गया था। इस फैसले के बाद फैंस ने खूब आलोचना की थी, क्योंकि अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे किफायती गेंदबाजी की थी, इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज को तेज गेंदबाजी अटैक की कमान दी। उनका साथ प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा ने दिया।
सिराज ने पहले वनडे मैच में दो विकेट चटकाए। उनके अलावा हर्षित और प्रसिद्ध ने भी दो-दो विकेट लिए और कीवी बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पहले वनडे मैच में अर्शदीप को ड्रॉप करने के फैसले पर कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि उन्हें बेंच पर बैठाने के पीछे वजह सिर्फ रोटेशन है। गिल ने कहा था कि वो रोटेट करते रहना चाहते हैं, क्योंकि ज्यादा वनडे नहीं हैं। ऐसे में पहले वनडे मैच के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच में भी अर्शदीप सिंह बेंच गर्म करते नजर आएंगे।
India Playing 11: दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी/नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे लाइव मैच?
यह भी पढ़ें- Washington Sundar के साथ नाइंसाफी? पूर्व भारतीय दिग्गज ने कोच गंभीर और टीम मैनेजमेंट को घेरा; गिल का भी किया ज्रिक |