गोला में आलू लगे खेत में जंगली हाथी की संदेहास्पद स्थित में मौत।
संवाद सूत्र, गोला (रामगढ़)। रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक विशालकाय जंगली हाथी की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है।
घटना गोला के चोपदारू जारा टोला के समीप की है, जहां सोमवार की देर रात एक आलू के खेत में हाथी ने दम तोड़ दिया। मंगलवार की सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने खेत के बीचों-बीच हाथी का शव देखा, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूंड पर निशान और जमीन पर खून
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद गोला वन क्षेत्र पदाधिकारी, वनकर्मी और गोला थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में हाथी के सूंड पर काले रंग के कट का निशान पाया गया है, जबकि शव के पास जमीन पर खून भी बिखरा मिला है।
घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोग यह आशंका जता रहे हैं कि हाथी की मौत बिजली का करंट लगने की वजह से हुई होगी। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा वन विभाग
इधर, जंगली हाथी की मौत की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल मौत के सटीक कारणों पर चुप्पी साध रखी है।
अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है और हाथी की मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। तब तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
इलाके में हाथियों का आतंक और सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद एक तरफ जहां वन्यजीव प्रेमियों में शोक है, वहीं दूसरी ओर हाथियों के मूवमेंट वाले इलाकों में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
गोला वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस और वन विभाग मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह कोई दुर्घटना है या इसके पीछे किसी की साजिश या लापरवाही है।
यह भी पढ़ें- झारखंड में हाथियों से दहशत में ग्रामीण, जनवरी 2026 में 21 मौतें; हर दिन दो शिकार
यह भी पढ़ें- जल-जंगल-जमीन पर आदिवासियों का कब्जा: हेमंत सरकार ने जारी की पेसा की अधिसूचना |
|