जागरण संवाददाता, गोरखपुर। तारामंडल के रेल विहार कालोनी में मंगलवार तड़के एक मकान की तीसरी मंजिल पर बने पूजा घर में आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे और उन्हें किसी अनहोनी की भनक तक नहीं थी।
पूजा घर से उठते धुएं और लपटों को पड़ोसियों ने देखा तो फायर ब्रिगेड के साथ ही परिवार को सूचना दी। एक घंटे में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
फायर स्टेशन गोलघर को सुबह 02:24 बजे सूचना मिली कि अशोक ऐश्वर्यम विला, रेल विहार फेज-3 में आग लगी है। सूचना पर तीन अग्निशमन वाहन यूनिट के साथ टीम मौके पर पहुंची।जांच में सामने आया कि आग प्रदीप श्रीवास्तव के मकान के तीसरे तल पर स्थित मंदिर कक्ष में लगी थी।
दमकल कर्मियों ने मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग को पूरी तरह बुझा दिया और उसे भवन के अन्य तलों तक फैलने से रोक लिया।आग की वजह से परिवार कुछ देर तक दहशत में रहा, लेकिन सभी को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया।
फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या पूजा के दौरान जल रहे दीपक से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। |