UGC NET Answer Key 2026
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक एनटीए द्वारा UGC NET Answer Key, क्वेश्चन पेपर एवं रिस्पॉन्स शीट 15 जनवरी को उपलब्ध करवा दी जाएगी। प्रोविजनल आंसर की ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी होगी जहां से परीक्षार्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
तय तिथियों में दर्ज कर पाएंगे आपत्ति
आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इस दौरान अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 200 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान करना होगा।
आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स
- यूजीसी नेट दिसंबर आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में आंसर की से संबंधित एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।
फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर रिजल्ट होगा जारी
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। आपको बता दें कि एनटीए की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 3, 5, 6 एवं 7 जनवरी 2026 को दो शिफ्ट में संपन्न हुआ था। परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए आयोजित हुई थी। नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें- बिहार फैक्ट्री इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, पात्रता एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक |
|