पुलिस ने पकड़ा 240 ग्राम सोना लेकर भारा चोर (प्रतीकात्मक फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के सिदलाघट्टा पुलिस ने सोमवार, 12 जनवरी को 30 लाख की गोल्ड चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने एक एक महिला के बैग से सोने के आभूषणों के चोरी होने के बड़े मामले को सुलझा लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस चोर को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। पुलिस ने चोर भी पकड़ लिया है और उसके पास से करीब 30 लाख रुपये की कीमत के सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने पकड़ा 240 ग्राम सोना लेकर भागा चोर
पुलिस अधिकारी ने बताया, \“होसकोटे तालुक के कापेकोनाहल्ली गांव की निवासी पीड़िता मद्दुरम्मा मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद घर लौट रही थी।
दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर वह महिला तलगावारा गांव के बस स्टॉप से एक बस में सवार हुई। वह बस जंगमाकोटे क्रॉस की ओर जा रही थी। बस से उतरते समय, एक अज्ञात महिला ने कथित तौर पर उसे पीछे से धक्का दिया।
पुलिस ने बताया कि दूसरी बस में चढ़ने के बाद पीड़िता ने पानी की बोतल निकालने के लिए अपना बैग खोला और देखा कि उसके बैग में रखा सोने के गहनों वाला डिब्बा गायब हो गया।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, सर्किल पुलिस निरीक्षक (सीपीआई) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया और चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के इस गांव में जमीन फाड़कर निकला सोने का खजाना, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस
यह भी पढ़ें- सोलर पावर से सबमर्सिबल पंप तक बनाने वाली कंपनी को कर्नाटक सरकार से मिला ₹654 Cr का ठेका, 6% उछला शेयर |
|