LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 642
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बिजनौर। कोडीनयुक्त सिरप की तस्करी के मामले में दूसरे केस में फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में पुलिस ने रविवार रात जिलेभर में छापामारी की है। कई रिश्तेदारों और नजदीकियों को भी हिरासत में लिया है। लखनऊ से फटकार के बाद पुलिस हरकत में आई है। वहीं सोमवार दोपहर लखनऊ से वीडियो कांफ्रेसिंग में पुलिस अधिकारियों को कोडीनयुक्त सिरप प्रकरण में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में कोडीनयुक्त सिरप का उत्पादन हुआ। गाजियाबाद की कैडिज लाइफ साइंस कंपनी ने इस लाइकेरेक्स-टी सिरप को बिजनौर में मेडिकल स्टोरों बेचा था। इन मेडिकल स्टोरों से सिरप को अन्य जिलों और जम्मू कश्मीर में भेजा गया था। प्रारंभिक जांच के बाद औषधि निरीक्षक ने शिव शक्ति बाला जी मेडिकोज और एसवी मेडिकल स्टोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
शिव शक्ति बाला मेडिकोज केस से जुड़े आरोपित शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगोलपुरा निवासीगण निवासी अरुण कुमार व ऋषभ, शहर के साहित्य विहार निवासी शिवांशु सिंह और नहटौर क्षेत्र के गांव जरीफपुर निवासी पुनीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जांच में सामने आया था कि मेडिकल स्टोरों से जम्मू कश्मीर में भी कोडीनयुक्त सिरप की सप्लाई हुई है। वहीं एसवी मेडिकल स्टोर के मामले में शहर के ज्ञान विहार कॉलोनी निवासी आकाश चौहान और चक्कर चौराहा निवासी तुषार कुमार के खिलाफ औषधि निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अभी तक नामजद दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। विवेचना शहर कोतवाली के अपराध निरीक्षक कर रहे हैं। आरोपितों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अपील की थी। वहां से भी राहत नहीं मिली है।
शासन से सिरप प्रकरण की निगरानी चल रही है। गिरफ्तारी नहीं होने पर शासन से फटकार लगाई गई है। सोमवार को शासन की वीडियो कांफ्रेसिंग में पुलिस अधिकारियों इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
रविवार रात को पुलिस ने आदोपुर, धामपुर व शिवालाकलां क्षेत्र में आरोपितों की तलाश में दबिश दी है। इस दौरान उनके रिश्तेदारों को भी पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपितों के पूरे परिवार सहित फरार हैं। एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गाेपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में नशेबाज युवकों की दबंगई...पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर की बदसलूकी, वीडियो वायरल |
|