search

Ghaziabad Child Murder: कमरे में बंद कर, हाथ-पैर बांधकर 6 साल की बच्ची की पीट-पीटकर हत्या, सौतेली मां और पिता गिरफ्तार

cy520520 1 hour(s) ago views 681
Ghaziabad Child Murder: सोमवार को वेव सिटी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले दासना में एक 6 वर्षीय बच्ची की उसकी सौतेली मां ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बच्ची को एक कमरे में बंद कर दिया और 20 मिनट से अधिक समय तक उसके साथ मारपीट की। बच्ची के पिता और सौतेली माँ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।



पीड़िता की पहचान दासना निवासी शिफा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसके पिता अकरम अपनी पत्नी फिजा, शिफा और बेटे आहिल के साथ रहते थे। अकरम अपनी दूसरी पत्नी निशा और पहली शादी से हुए तीन बच्चों के साथ इलाके के साप्ताहिक बाजार में जूतों और चप्पलों की दुकान चलाते थे।



पहली पत्नी की जलकर हुई थी मौत




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-records-season-coldest-morning-as-temperature-drops-to-3-degrees-celcius-punjab-and-haryana-on-red-alert-article-2338314.html]Delhi Coldest Morning: दिल्ली में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह, तापमान गिरकर पहुंचा 3°C, पंजाब और हरियाणा में रेड अलर्ट
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 9:52 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/karnataka-police-uncover-theft-of-gold-worth-rs-30-lakh-one-accused-arrested-article-2338196.html]Karnataka Gold Theft: कर्नाटक पुलिस ने 30 लाख रुपये के सोने की चोरी का किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 8:44 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-air-quality-today-temperature-dips-dense-fog-cold-wave-and-very-poor-aqi-grip-city-check-aqi-in-your-area-article-2338047.html]शिमला से ठंडी हुई राजधानी दिल्ली, कड़ाके की ठंड और प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल; IMD ने जारी किया \“ऑरेंज अलर्ट\“
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 7:40 AM

वेव सिटी ACP प्रियश्री पाल ने बताया कि अकरम की पहली पत्नी तराना उर्फ ​​गुलजार की 2022 में जलने से मौत हो गई थी। हालांकि, उसके परिवार ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन उस समय कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। अकरम ने 2023 में मेरठ के किथौर निवासी निशा से शादी की थी।



पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दूसरी शादी के बाद बच्चों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया था। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे अकरम काम पर चला गया। उसके तुरंत बाद, निशा ने कथित तौर पर शिफा पर हमला करना शुरू कर दिया।



बंद कमरे में की डंडे से पिटाई



जब बड़ी बहन फिजा ने बीच-बचाव किया, तो निशा शिफा को एक कमरे में ले गई, उसे अंदर से बंद कर दिया और 20 मिनट से अधिक समय तक हाथों, पैरों और बाद में एक डंडे से उसकी पिटाई करती रही।



दोपहर करीब 1 बजे, एक पड़ोसी ने बच्ची के चीखने की आवाज सुनी और दरवाजा खटखटाया। बच्ची बेहोश और अचेत अवस्था में मिली। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और बच्ची को तुरंत पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



पुलिस ने दी जानकारी



पुलिस ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। अकरम और निशा को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।



शिफा के भाई-बहनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले भी निशा के व्यवहार के बारे में अपने पिता से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आहिल के शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने बताया कि तराना के परिवार को सूचित कर दिया गया है और उम्मीद है कि वे बच्चों को अपने साथ ले जाएंगे।



यह भी पढ़ें: Karnataka Gold Theft: कर्नाटक पुलिस ने 30 लाख रुपये के सोने की चोरी का किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: patagonia fly fishing Next threads: dior sauvage elixir x baccarat price
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146998

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com