जनता रोड स्थित पराग डेयरी परीसर में पुलिसकर्मी से हाथापाई करता राहुल शर्मा
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। जनकपुरी थाना क्षेत्र के चकहरेटी क्षेत्र स्थित पराग डेयरी परिसर में नशा कर रहे युवकों की सूचना पर फैंटम पर सवार दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवाओं पर सख्ती करने लगे। इस दौरान युवाओं और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हुई।
पुलिसकर्मी ने एक युवक के थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद एक युवक ने मौके पर पहुंचा। युवक ने मौके पर आकर पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़ते हुए अभद्रता की। कहा कि तूने साथियों को कैसे मारा। ऐसे में पुलिसकर्मियों को खुद की जान बचाकर वापस लौटना पड़ा। इस घटना का इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर थाने में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर धर पकड़ शुरू कर दी है।
चकहरेटी स्थित पराग डेयरी परिसर में कुछ युवकों के नशा करने की सूचना पर फैंटम पर राहुल नागर समेत दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। युवाओं को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने विरोध किया। इस दौरान पुलिसकर्मी पर युवक को थप्पड़ मारने का आरोप है।
जिससे मौके पर मौजूद अन्य युवक भड़क उठे। इसी दौरान राहुल नाम का युवक मौके पर पहुंचा और एक पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़ लिया और उसकी जैकेट की चेन खोलते हुए अभद्र भाषा में विरोध जताने लगा। नशे में धुत एक अन्य युवक भी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा करता दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें- मेरठ में मामूली कहासुनी के बाद हुई पत्थरबाजी में 3 लोग घायल, वीडियो हुआ वायरल
घटना के दौरान युवकों ने पूरी कार्रवाई का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी के साथ की जा रही अभद्रता साफ नजर आ रही है। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
कुछ युवको के नशा करने की सूचना पर डायल 112 पर पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई करने का प्रयास किया तो कुछ युवकों ने अभद्रता की। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मनोज कुमार, एएसपी। |
|