हत्यारोपित पत्नी व सलमान।
संवाद सहयोगी, जागरण. नारखी (फिरोजाबाद)। ऑटो चालक की हत्या अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर उसकी पत्नी ने ही कराई थी। प्रेमी ने घर से जाखई बुलाने के बाद दोस्त के साथ मिलकर पहले उसका गला घोंटा। इसके बाद नलकूप की बोरिंग पर रखकर चाकू से काटकर सिर अलग कर दिया।
पहचान छिपाने के लिए सिर को 150 फीट गहरी बोरिंग में ही डाल दिया। हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पत्नी सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। नगला कूम के पास से सोमवार सुबह 11 बजे हुई मुठभेड़ में प्रेमी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
प्रेमी ने दोस्त के साथ जाखई में दिया वारदात को अंजाम, रविवार को मिला था धड़
एटा, निधौलीकलां के गांव गाधरई निवासी 26 वर्षीय आटो चालक सौरभ जादौन थाना उत्तर क्षेत्र के लक्ष्मी नगर ककरऊ में परिवार के साथ रहकर ऑटो चलाता था। उसका बड़ा भाई मिथुन भी परिवार के साथ पड़ोस में रहता है। दोनों भाईयों की ससुराल जाखई में एक ही घर में है। नौ जनवरी की शाम 5.15 बजे सौरभ घर से बाइक लेकर निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। दूसरे दिन भाई ने थाना उत्तर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
नलकूप की बोरिंग में मिला सिर
रविवार सुबह 8.15 बजे जाखई गांव में पूर्व ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह के नलकूप की कोठरी में उसका धड़ मिला था। कपड़े 400 मीटर दूर सिरसा नदी के किनारे झाड़ियों में मिले थे। 150 फीट गहरी बोरिंग से सौरभ की बेल्ट और जूते मिले। सिर भी उसी में होने की आशंका थी लेकिन रविवार रात तक कुछ पता नहीं चला। पुलिस की चार टीमें नामजद आरोपित की तलाश में लगी थी।
पत्नी सहित तीनों गिरफ्तार, प्रेमी मुठभेड़ में हुआ घायल
मंगलवार सुबह 11 बजे सूचना मिली कि आरोपित सूरज निवासी जाखई को उसके दोस्त सलमान के साथ नगला कूम बड़ा गांव की तरफ जाते हुए देखा गया है। इस पर पुलिस टीम ने घेरेबंदी की तो आरोपितों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में सूरज के दाहिने पैर में दो गोली लगीं। वहीं सलमान को पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर पकड़ लिया।
पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसके सौरभ की पत्नी प्रीति से दो-तीन वर्ष से अवैध संबंध थे। इसमें सौरभ बाधा बन रहा था। प्रीति ने कहा था कि सौरभ की हत्या कर दी जाए तो वह उसके शादी कर लेगी। इसके बाद दोनों ने हत्या की साजिश रची।
सूरज ने सौरभ को पार्टी के बहाने बुलाया
सूरज ने नौ जनवरी की शाम को सौरभ को पार्टी करने के बहाने बुलाया। जाखई में साथी सलमान के साथ मिलकर मफलर से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को खींचकर खुली पड़ी बोरिंग के पास ले गए। वहां छुरी से सिर काटकर बोरिंग के अंदर डाल दिया। जूते, बेल्ट और मफलर भी उसी में डाल कर भाग गए।
पूछताछ में पत्नी का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने दोपहर प्रीति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से छूरी, सौरभ का मोबाइल, बाइक और दो तमंचे बरामद किए गए। आरोपितों की निशानदेही पर बोरिंग से सौरभ का सिर भी बरामद कर लिया गया।
सलमान को दिया था 50 हजार रुपये का लालच
थानाध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया कि सूरज ने सौरभ की हत्या के लिए गांव के ही साथी सलमान को शामिल किया था। उसने कहा था कि हत्या में मदद करने पर 10 दिन बाद 50 हजार रुपये देगा। इस पर सलमान तैयार हो गया था। सूरज का सौरभ के घर आना जाना था।
सब कुछ जानते हुए रोने-धोने का नाटक करती रही प्रीति
पुलिस के अनुसार प्रीति को पल-पल की खबर थी। इसके बाद भी वह अनजान बनने का नाटक करती रही। रविवार को जब सौरभ का धड़ मिलने की जानकारी स्वजन ने उसे दी तो रोना-चीखना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- युवक का सिर कटा और अर्द्धनग्न शव मिलने से सनसनी, तीन दिन पहले हुआ था लापता; मौके पर पहुंचे एसएसपी सौरभ दीक्षित
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में पिता ने गोद ली बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपी अलीगढ़ से गिरफ्तार |
|