search

Karnataka Gold Theft: कर्नाटक पुलिस ने 30 लाख रुपये के सोने की चोरी का किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार

Chikheang 1 hour(s) ago views 693
Karnataka Gold Theft: कर्नाटक के सिदलघट्टा पुलिस ने बस यात्रा के दौरान एक महिला के बैग से सोने के गहने चोरी होने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस की एक विशेष टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से करीब 240 ग्राम सोना, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है, बरामद किया गया है।



पुलिस के अनुसार, होसकोटे तालुक के कापेकोनाहल्ली गांव की निवासी पीड़िता मद्दुरम्मा मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद घर लौट रही थी। दोपहर लगभग 12:10 बजे, वह तलगावारा गांव के बस स्टॉप से ​​एक बस में सवार हुई और एच क्रॉस होते हुए जंगमाकोटे क्रॉस की ओर जा रही थी। बस से उतरते समय, एक अज्ञात महिला ने कथित तौर पर उसे पीछे से धक्का दिया, जिससे चोरी की घटना हुई।



पुलिस ने बताया कि दूसरी बस में चढ़ने के बाद पीड़िता ने पानी की बोतल निकालने के लिए अपना बैग खोला और पाया कि उसके सोने के गहनों वाला डिब्बा गायब था।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/6-year-old-girl-beaten-to-death-after-being-locked-in-a-room-her-hands-and-legs-tied-stepmother-and-father-arrested-article-2338231.html]Ghaziabad Child Murder: कमरे में बंद कर, हाथ-पैर बांधकर 6 साल की बच्ची की पीट-पीटकर हत्या, सौतेली मां और पिता गिरफ्तार
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 9:18 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-air-quality-today-temperature-dips-dense-fog-cold-wave-and-very-poor-aqi-grip-city-check-aqi-in-your-area-article-2338047.html]शिमला से ठंडी हुई राजधानी दिल्ली, कड़ाके की ठंड और प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल; IMD ने जारी किया \“ऑरेंज अलर्ट\“
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 7:40 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/yamuna-river-cruise-delhiites-to-get-40-seater-luxury-cruise-from-this-date-check-details-here-article-2337996.html]Yamuna River Cruise: अब दिल्ली यमुना पर लग्जरी क्रूज का ले सकेंगे गोवा वाला आनंद! NCR वालों को जल्द मिलेगा तोहफा, जानें- सबकुछ
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 10:02 PM

पुलिस ने दर्ज किया केस



सिदलाघट्टा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 263/2025 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। चोरी हुए आभूषणों का प्रारंभिक अनुमान लगभग 22 लाख रुपये था।



मामले की गंभीरता को देखते हुए, सर्किल पुलिस निरीक्षक (सीपीआई) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। विश्वसनीय सूचना के आधार पर, दल ने आरोपी को गिरफ्तार किया और 240 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए। पुलिस ने बताया कि बरामद सोने का मौजूदा बाजार भाव के अनुसार लगभग 30 लाख रुपये का मूल्य है।



इस बीच, पुलिस ने सोमवार को एसपी नायडू लेआउट, दुरावानी नगर में एक महिला की संदिग्ध मौत के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। पीड़िता की सहेली ने 4 जनवरी, 2026 को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें 3 जनवरी को हुई अग्नि दुर्घटना में हुई मौत में साजिश का आरोप लगाया गया था।



पुलिस के अनुसार, राममूर्ति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कालकेरे में रहने वाली एक शिकायतकर्ता ने 4 जनवरी, 2026 को अपनी सहेली की मौत पर संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।



मृत महिला एसपी नायडू लेआउट, दुरावानी नगर में रहती थी, जो राममूर्ति नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है। 3 जनवरी, 2026 की रात को एक अग्नि दुर्घटना में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई थी। शिकायत के आधार पर राममूर्ति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।



यह भी पढ़ें: Gurugram: स्टेडियम के बाथरूम में नाबालिग लड़की से \“रेप\“ के आरोप में हॉकी कोच गिरफ्तार, प्रेग्नेंट होने पर खुला मामला!
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: yano slot Next threads: pinko casino скачать
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151102

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com