deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

साबरमती जेल में आतंकी जिलानी पर तीन कैदियों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

cy520520 2025-11-19 13:47:16 views 925

Ahmedabad: साबरमती सेंट्रल जेल में मंगलवार को उस समय तनाव फैल गया जब आतंकवाद के एक आरोपी, 40 वर्षीय सैयद अहमद मोहिउद्दीन अब्दुल कादर जिलानी पर तीन साथी कैदियों ने हमला कर दिया। यह हमला उस घटना के ठीक एक दिन बाद हुआ जब जिलानी, दो अन्य लोगों के साथ न्यायिक हिरासत में अहमदाबाद जेल में ट्रांसफर किया गया था। बता दें कि जिलानी गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) द्वारा जांच में शामिल कास्टर सीड्स रिसिन आतंकवादी साजिश का आरोपी है।



सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के हैदराबाद निवासी पीड़ित को अमराईवाड़ी निवासी नीलेश शर्मा, जो चोरी के अपराध में जेल में बंद है, और दो अन्य अज्ञात लोगों द्वारा आंखों और नाक पर घूंसे मारे जाने से चेहरे पर चोटें आईं। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि शर्मा ने कथित तौर पर “अपनी देशभक्ति का दिखावा“ करने के लिए जिलानी पर हमला किया। अन्य कैदियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया, हमला रोका और जिलानी को बचाया, जिसके बाद उसका जेल डिस्पेंसरी में इलाज चल रहा है।



इस घटना ने जेल के भीतर सुरक्षा और संभावित मिलीभगत पर तुरंत सवाल खड़े कर दिए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कैदी प्रबंधन में संभावित मिलीभगत या चूक की ओर इशारा करते हुए कहा, “तीनों लोगों ने यहां मौजूद सभी कैदियों में से सैयद को कैसे चुना? क्या उन्हें कोई निर्देश दिया गया था या जेल से किसी ने उन्हें सैयद के कथित अपराध के बारे में सूचित किया था? हम इन मुद्दों की जांच कर रहे हैं।“




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bmc-tender-in-trouble-contractors-hike-rates-by-up-to-64-percent-administration-shocked-article-2287390.html]Mumbai: BMC टेंडर पर संकट, ठेकेदारों ने 64% तक बढ़ाई दरें, प्रशासन की मुश्किलें बढ़ीं
अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:46 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-pollution-toxic-smog-blankets-air-quality-index-very-poor-grap-stage-3-implemented-article-2287288.html]Delhi AQI: जहरीली धुंध की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, AQI 400 के पार...GRAP-3 लागू, लगीं ये पाबंदियां?
अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:24 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-bomber-dr-umar-visited-pulwama-house-in-kashmir-before-red-fort-blast-he-had-called-his-brother-article-2287261.html]Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट से पहले पुलवामा अपने घर गया था हमलावर! भाई को दिया था फोन, NIA को मिले अहम सबूत
अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:17 PM

सिटी क्राइम ब्रांच ने यह पता लगाने के लिए शर्मा के मामले की जांच शुरू कर दी है कि हमला पहले से योजना बनाकर किया गया था या अचानक हुआ।



अन्य कैदियों के प्रारंभिक बयानों में हमले में तीन लोगों की भूमिका की पुष्टि के बाद, रानिप पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की। रानिप इंस्पेक्टर केतन व्यास ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की, लेकिन पीड़ित जिलानी कथित तौर पर अपने हमलावरों की पहचान करने में विफल रहे। इस मामले पर टिप्पणी के लिए डीजीपी जेल के एल एन राव उपलब्ध नहीं थे।



कौन है जिलानी?



जिलानी और उसके दो साथियों को पिछले हफ्ते गुजरात ATS ने कास्टर सीड्स से निकाले जाने वाले बेहद खतरनाक जहर रिसिन का इस्तेमाल कर आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। महीनों की निगरानी और ख़ुफ़िया सूचनाओं के बाद तीनों को गिरफ़्तार किया गया, जो आतंकवाद-रोधी अभियानों में एक अहम कामयाबी है।



जांचकर्ताओं ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर कास्टर सीड्स (अरंडी के बीज) खरीदे थे और वे रिसिन निकालने के तरीकों पर रिसर्च कर रहे थे, ताकि लक्षित हमलों में इसका इस्तेमाल किया जा सके।



यह भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट से पहले पुलवामा अपने घर गया था हमलावर! भाई को दिया था फोन, NIA को मिले अहम सबूत
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: kids fishing shirt Next threads: casino companies

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
118076