मृतक बिट्टू और अस्पताल पर उमड़े परिजन। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। चौक थाना से कुछ दूरी पर अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके शहीद भगत सिंह चौक के समीप हीरानंद शाह गली में सोमवार को दिनदहाड़े युवकों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी होने लगी। इस दौरान लोगों के बीच भगदड़ मच गई। चाकू लगने से एक ही गुट के तीन युवक जख्मी हो गए। इन्हें इलाज के लिए पास के श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के क्रम में संपतचक बैरिया निवासी 18 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार की मौत हो गई। जख्मी ममेरे भाई राकेश कुमार का इलाज जारी है। एक अन्य जख्मी युवक अंकित कुमार का नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई।
सूचना पाकर चौक और खाजेकलां थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम घटना स्थल पहुंच कर छानबीन में जुटी रही। थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। पूर्व में भी इन युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
डीएसपी -द्वितीय डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि युवकों का दो गुट किसी बात को लेकर चौक के समीप आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला किया। इसमें राकेश कुमार, उसका ममेरा भाई बिट्टू कुमार और एक और युवक अंकित कुमार जख्मी हो गए।
डीएसपी ने बताया कि बिट्टू की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। चाकूबाजी करने वाला मुख्य नाबालिग आरोपित पकड़ा गया है। उसके पास से मृतक का खून लगा टी शर्ट और मोबाइल बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि इन घटना में संलिप्त अन्य युवकों की पहचान कर ली गई है। इनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
जख्मी युवक बोला- भाई पशु को चारा खिलाने खटाल गया था
एसजीजीएस सदर अस्पताल में जख्मी राकेश कुमार ने बताया कि उसका भाई बिट्टू शहीद भगत सिंह चौक के समीप एक गली स्थित खटाल में पशु को चारा खिलाने गया था। अचानक आधा दर्जन लड़के आए और बिट्टू के साथ मारपीट करने लगे।
अंकित ने फोन किया और कहा, “स्कूल के दोस्त के साथ झगड़ा हो गया है, भैया जल्दी आओ।“ राकेश ने बताया कि वहां जैसे ही पहुंचा उन युवकों ने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अंकित की पीठ पर चाकू लगा।
बिट्टू के शरीर पर कई जगह चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में बिट्टू की मौत हो गई।
मामा बोले- बिट्टू की गर्दन पर चापड़ से किया हमला
मृतक के मामा नन्हकी राय ने बताया कि हीरानंद शाह स्थित घर से निकल कर राकेश व बिट्टू शहीद भगत सिंह चौक के समीप मारवाड़ी स्कूल के पास लगी बाइक लाने जा रहे थे। इसी दौरान गली के मोड़ पर कुछ युवकों ने घेर लिया और मारपीट करते हुए बिट्टू की गर्दन के पास चापड़ से प्रहार कर दिया, जिससे वो जख्मी हो कर गिर गया।
इसी बीच भाई राकेश पर भी धारदार हथियार से प्रहार किया जो उसके बांह में लगा। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर स्वजन पहुंचे और जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने बिट्टू को मृत घोषित कर दिया।
युवक तीन भाइयों में बड़ा था
मृतक के मामा ने बताया कि संपतचक बैरिया निवासी कारु राय उर्फ मिथिलेश राय के पुत्र बिट्टू की मौत हुई है। तीन भाईयों में बिट्टू बड़ा, विशाल मंझला और रौशन छोटा है। तीन बहन है। मां पिंकी देवी का रो रो कर बुरा हाल था। जख्मी ममेरा भाई हरेंद्र राय का पुत्र राकेश कुमार है। दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। |
|