प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी सहित 15 शहरों में सोमवार को मध्यम स्तर का प्रदूषण दर्ज किया गया है। वहीं, पटना में गांधी मैदान और वैशाली जिले में हाजीपुर की हवा राज्य में सबसे प्रदूषित रही। आरा और सासाराम की हवा संतोषजनक श्रेणी में रही। आरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआइ 54 एवं सासाराम का 78 दर्ज किया गया।
गांधी मैदान का 243 एवं हाजीपुर का 233 एक्यूआइ दर्ज किया गया। दानापुर का 212, समनपुरा का 168 एवं पटना सिटी का 104 एक्यूआइ दर्ज किया गया। मध्यम श्रेणी की प्रदूषित हवा में सहरसा, समस्तीपुर, कटिहार, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, राजगीर, अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर, बक्सर, छपरा एवं गयाजी रहा।
मंगलवार को मौसम में बदलाव आने के साथ हवा की गति कम होने के कारण कई शहरों की हवा प्रदूषित रही। सर्द दिनों में तापमान में गिरावट के आने के साथ हवा के घनत्व में वृद्धि होती है। कई स्थानों पर प्रदूषण का स्तर घटता-बढ़ता रहता है। प्रदेश की भौगोलिक संरचना के आधार पर शहर की वायु गुणवत्ता भी प्रभावित होती है।
प्रमुख शहरों का हाल
बिहार के शहरों का वर्तमान एक्यूआइ (AQI)
शहर एक्यूआइ (AQI)
सहरसा
195
समस्तीपुर
190
पटना
174
कटिहार
140
मोतिहारी
120
मुजफ्फरपुर
144
मुंगेर
110
राजगीर
115
अररिया
128
औरंगाबाद
111
बेगूसराय
108
बेतिया
184
भागलपुर
141
बक्सर
131
गया
113
छपरा
103
वायु गुणवत्ता की श्रेणी
श्रेणी AQI मान वर्णन
अच्छा
0 – 50
वायु गुणवत्ता संतोषजनक, न्यूनतम स्वास्थ्य प्रभाव
संतोषजनक
51 – 100
सामान्यतः संतोषजनक, कुछ प्रदूषकों के प्रति संवेदनशील लोगों में मामूली प्रभाव संभव
मध्यम प्रदूषित
101 – 200
संवेदनशील लोगों के लिए अस्वास्थ्यकर, सामान्य लोगों पर कम प्रभाव
खराब
201 – 300
सभी के लिए अस्वास्थ्यकर, संवेदनशील लोगों पर गंभीर प्रभाव
बहुत खराब
301 – 400
स्वास्थ्य आपात स्थिति, सभी के लिए बहुत गंभीर प्रभाव
गंभीर
401 – 450
अत्यंत गंभीर स्वास्थ्य आपात स्थिति, बाहर जाना उचित नहीं
|