सेक्टर-62 माडल टाउन गोलचक्कर के पास बिना हेलमेट के बाइक चलाता युवक। जागरण
मुनीश शर्मा, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस लोगों को हेलमेट पहनने की आदत नहीं डलवा पा रही है, जबकि सड़क हादसे में होने वाली मौतों में एक कारण यह भी है कि वाहन चलाने वाले ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। अगर हेलमेट लगा भी होता है तो उसकी गुणवत्ता इतनी घटिया होती है। वह टक्कर लगते ही चकनाचूर हो जाता है।
इन खामियाें को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस मुखिया राजीव कृष्ण चिंतित हैं। जनवरी में विशेष सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में लोग सड़क सुरक्षा माह भी जमकर यातायात नियम तोड़ रहे हैं। बिना हेलमेट लगाए ही पुलिस के सामने ही फर्राटा भर रहे हैं। ऐसे में अभियान महज कागजी साबित हो रहा है।
31 जनवरी तक चलेगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को ‘जीरो फेटेलिटी माह’ के रूप में मनाने का प्रण लिया है। जिले में 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इसमें 4-ई माडल शिक्षा, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर पर काम हो रहा है।
परिवहन, यातायात पुलिस, सड़क निर्माण इकाई और स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहां शिक्षा विभाग को जागरूकता पहल करनी। वहीं निर्माण कार्य से जुड़े विभागों को रोड इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य विभाग को इमरजेंसी केयर की दिशा में काम करना है।
यातायात नियमों का पालन कराने का जिम्मा परिवहन व यातायात पुलिस के कंधों पर है। दोनाें विभाग कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यह सख्ती लोगों के आदत में परिवर्तन नहीं ला पा रही है। इसके चलते लोग बिना हेलमेट के ही ओवरस्पीड में वाहन दौड़ा रहे हैं, जबकि पुलिस को प्रवर्तन की कार्रवाई कर वाहन चालकों की आदत में परिवर्तन लाना है।
इससे लोग यातायात नियमों को नहीं तोड़ें। नियमों का पालन करते हुए चलेंगे तो सड़क हादसे कम होंगे। इससे स्वत ही सड़क हादसों में कमी और होने वाली मौतों का ग्राफ भी नीचे आ सकेगा।
हाल के दिनों में हुई बिना हेलमेट के चालान
दिनांक चालान
एक जनवरी
2363
दो जनवरी
2821
तीन जनवरी
2912
चार जनवरी
2723
पांच जनवरी
2836
छह जनवरी
2862
सात जनवरी
2913
आठ जनवरी
2832
नौ जनवरी
2712
10 जनवरी
2832
11 जनवरी
2530
12 जनवरी
2609
लोगों को जागरूक करने के साथ प्रवर्तन रोड इंजीनियरिंग की खामियों को दूर करने का प्रयास हो रहा है। सड़क हादसों में मौतों के ग्राफ को नीचे लाया जा सके।
-
उदित नारायण, एआटीओ प्रवर्तन गौतमबुद्ध नगर
लोगों को जागरूक करने संग बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ हर दिन कार्रवाई की जा रही है। आगे भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। -
-- मनीषा सिंह, एडीसीपी यातायात गौतमबुद्ध नगर |
|