cy520520 • The day before yesterday 01:56 • views 829
जागरण संवाददाता, रामपुर। अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटे एक डंपर में भीषण आग लग गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। लेकिन डंपर जल गया।
क्षेत्र के गांव दिबदिबा निवासी सतनाम सिंह डंपर चालक है। सोमवार तड़के वह अपने डंपर में बालू भरकर उसे गांव गोदी से मानपुर ओझा गांव की ओर जा रहा था। इस बीच रास्ते में खाता गांव के निकट चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे डंपर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया।
इससे डीजल टैंक या इंजन में शार्ट सर्किट के कारण अचानक लपटें उठने लगीं। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि काफी दूर से ही धुएं का गुबार फैल गया। हादसा होते ही डंपर के चालक ने सूझबूझ दिखाई और आग विकराल होने से पहले ही केबिन से बाहर कूद गया।
हालांकि उसके मामूली चोटें लगी हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई।
जबकि स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। |
|