मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांसद अनुराग ठाकुर से मुलाकात के दौरान उन्हें श्री केदारनाथ का चित्र भेंट किया। वहीं, गंगा आरती करते सांसद अनुराग ठाकुर। जागरण
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी और सांसद ठाकुर के मध्य देश एवं राज्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में विकास, जनकल्याण एवं आपसी समन्वय से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
सांसद अनुराग ठाकुर ने की गंगा आरती
हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुराग ठाकुर सोमवार को हरकी पैड़ी सांध्यकालीन गंगा आरती में शामिल हुए। श्रीगंगा सभा ने गंगाजली, प्रसाद व चुनरी भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, स्वागत मंत्री डा. सिद्धार्थ चक्रपाणि, सचिव शैलेश गौतम, सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव उज्ज्वल पंडित, सदस्य अभय त्रिपाठी आदि तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- CM धामी ने नववर्ष के कैलेंडर का किया विमोचन, बोले- यह योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम
यह भी पढ़ें- समान नागरिक संहिता : विवाह पंजीकरण में हुई 24 गुना वृद्धि, सीएम धामी ने दूसरे राज्यों के लिए पेश की मिसाल
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय युवा दिवस : सीएम धामी बोले- स्वामी विवेकानंद ने भारत की सांस्कृतिक चेतना को जगाया |