हादसे में युवक की मौत।- फाइल फोटो
संवाद सूत्र, खुखुंदू। तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां दो दोस्तों की अस्पताल में मौत हो गई।
क्षेत्र के बड़ी रार गांव के रहने वाले 23 वर्षीय सूरज गौड़ पुत्र शेषनाथ गौड़ अपने दोस्त 18 वर्षीय अनुज गौड़ पुत्र नागेंद्र गौड़ व 18 वर्षीय प्रिंस गौड़ पुत्र बलेसर गौड़ के साथ रविवार की रात घर से भलुअनी जाने के लिए निकले थे। अभी तीनों गांव के बाहर चौराहे से आगे चुना फैक्ट्री के पास पहुंचे थे तभी सामने अचानक एक जानवर के आ जाने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों युवक गड्ढे में चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना जब स्वजन को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां पर सूरज व अनुज को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल का उपचार चल रहा है।
सूरज परिवार का इकलौता बेटा था। वह सदा के लिए ओझल हो गया। पिता मुंबई में नौकरी करते हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र मय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दिया, जिसमें दो युवकों की मृत्यु हो गई। एक युवक का पोस्टमार्टम कराया गया। जबकि दूसरे के स्वजन अभी तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें- कोहरे में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, परिवार में कोहराम |
|