मंदार महोत्सव : प्रवेश द्वार
संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। राजकीय बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 14 जनवरी को महोत्सव का उद्घाटन राज्य सरकार के डिप्टी सीएम सह भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा किए जाने की संभावना है। मेला का प्रमुख आकर्षण मुनीश्वर कृषि उद्योग प्रदर्शनी का स्वरूप निखरने लगा है।
किसान हट, मशरूम हट एवं प्याज भंडारण हट
कृषि विभाग द्वारा पहली बार किसान हट, मशरूम हट एवं प्याज भंडारण हट का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही किचन गार्डन में सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर प्रणाली से कम पानी में सिंचाई का डेमो किसानों को दिखाया जाएगा। कृषि प्रदर्शनी परिसर के चारों भागों में तैयारियां तेज हैं, हालांकि मत्स्य एवं गव्य विकास विभाग की तैयारी अभी शिथिल बताई जा रही है। मत्स्य विभाग द्वारा डेमो तालाब को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है।
सुरक्षा व व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
कृषि प्रदर्शनी में स्वास्थ्य, नगर पंचायत, जीविका, कृषि सहित विभिन्न विभागों के कुल 32 स्टाल लगाए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा मंदार मंच, प्रवेश द्वार एवं डोम हैंगर की साज-सज्जा का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जहां 1500 कुर्सियों की व्यवस्था होगी। मेला मैदान में झूला, मीना बाजार, खेल-तमाशा, होटल व अन्य दुकानें भी सजेंगी।
18 स्थानों पर बना ड्राप गेट
एसडीएम राजकुमार ने प्रशासनिक टीम के साथ स्थल निरीक्षण कर बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। 18 स्थानों पर ड्राप गेट बनाए गए हैं तथा मेला क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।
इधर, पंडा समाज द्वारा भगवान मधुसूदन की शोभायात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर 14 से 17 जनवरी तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनके विजेताओं को 18 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। |